नहीं मिला AN-32 विमान, कम रोशनी की वजह से सर्च आपरेशन स्थगित, अब सुबह होगी खोजबीन

दो एसयू (SU) और सी 130 जे (C-130J) रात में लापता विमान का पता लगाएंगे

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
नहीं मिला AN-32 विमान, कम रोशनी की वजह से सर्च आपरेशन स्थगित, अब सुबह होगी खोजबीन

प्रतीकात्मक फोटो

AN-32 लापता विमान को हेलीकॉप्टर के जरिए खोजा जा रहा है. बचाव अभियान जारी है, लेकिन कम रोशनी की वजह से अभियान को स्थगित कर दिया गया है. बृहस्पतिवार की सुबह फिर से सर्च अभियान शुरू किया जाएगा. दो एसयू (SU) और सी 130 जे (C-130J) रात में लापता विमान का पता लगाएंगे. लापता विमान को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन जोरों पर है.

Advertisment

Plane helicopter C-130J AN-32 su Search operation Rescue Operation
      
Advertisment