AN-32 लापता विमान को हेलीकॉप्टर के जरिए खोजा जा रहा है. बचाव अभियान जारी है, लेकिन कम रोशनी की वजह से अभियान को स्थगित कर दिया गया है. बृहस्पतिवार की सुबह फिर से सर्च अभियान शुरू किया जाएगा. दो एसयू (SU) और सी 130 जे (C-130J) रात में लापता विमान का पता लगाएंगे. लापता विमान को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन जोरों पर है.