Advertisment

AMU विवाद पर भड़के योगी, बोले जिन्ना का महिमामंडन का बर्दाश्त नहीं

विश्वविद्यालय से जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग के साथ हिंदूवादी संगठनों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन्ना का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
AMU विवाद पर भड़के योगी, बोले जिन्ना का महिमामंडन का बर्दाश्त नहीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Advertisment

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

विश्वविद्यालय से जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग के साथ हिंदूवादी संगठनों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन्ना का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'जिन्ना ने हमारे देश का बंटवारा किया, भारत में जिन्ना का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। योगी ने कहा कि उन्होंने मामले में जांच के आदेश दिए हैं, जल्द ही उन्हें इसकी रिपोर्ट भी मिल जाएगी। जैसे ही रिपोर्ट मिलेगी, वह इस मामले में एक्शन लेंगे।'

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में जिन्ना की फोटो पर चल रहा विवाद और ज्यादा गरमा गया है। दोपहर में हिंदू जागरण मंच और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने एएमयू इंतजामिया का पुतला फूंका, फिर परिसर में घुसकर सुरक्षा बल के जवानों से मारपीट की।

इसमें एक दर्जन से अधिक छात्र घायल हुए हैं, हालांकि पुलिस ने रबर बुलेट चलाने की बात से इनकार किया है। उधर, लाठीचार्ज के विरोध में छात्र एएमयू के मुख्य गेट (बाब-ए-सैयद गेट) पर धरने पर बैठ गए।

गौरतलब है कि हिंदू युवा वाहिनी के महानगर उपाध्यक्ष आदित्य पंडित ने चेतावनी दी है कि अगर एएमयू 48 घंटे के भीतर जिन्ना की तस्वीर नहीं उतरवाता तो वह वाहिनी कार्यकर्ताओं के साथ जाकर तस्वीर उतारेंगे।

यह चेतावनी इस मामले में अहम है, क्योंकि वाहिनी के संरक्षक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही हैं।

और पढ़ें: कर्नाटक में स्लीप मोड में कांग्रेस, ध्वस्त होकर रहेगा आखिरी किला: मोदी

HIGHLIGHTS

  • एएमयू में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में जिन्ना का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Source : News Nation Bureau

AMU Controversy AMU UP CM Yogi Aditynath Jinnah Controversy
Advertisment
Advertisment
Advertisment