/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/10/10-jet-airways-5-70.jpg)
कंपनी का बिल बकाया होने के कारण रोकी उड़ान
जेट की एम्सटर्डम से मुंबई को आने वाली उड़ान संख्या 9W 231 को रोक लिया गया है, जिससे काफी यात्री हॉलैंड के शीफोल हवाई अड्डे पर फंस गए हैं. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है और उनको समय-समय पर इसके बारे में अपडेट कराया जाएगा. यह उड़ान पूरी तरह से बुक थी और इसे वहां के स्थानीय समयनुसार 11.35 पर मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी.
यह भी पढ़ें- ब्रिटिश संसद ने 1919 में हुए जलियांवाला बाग नरसंहार मामले पर जताया दुख
Jet Airways: Jet Airways’ flight 9W 231 AMS BOM of 10th April 2019, has been delayed due to operational reasons. Guests have been informed of same & have been taken care of & served with refreshments during their wait. The airline will further update guests with revised timings https://t.co/26EvMKHB7p
— ANI (@ANI) April 10, 2019
Source : News Nation Bureau