देशभर में मन रहा था दहन का जश्न, लेकिन अमृतसर में 'रावण' की मौत पर पसरा मातम

दशहरा के मौके पर देशभर में रावण दहन कर खुशियां मनाई गईं, लेकिन अमृतसर में 'रावण' की मौत से मातम पसरा हुआ है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
देशभर में मन रहा था दहन का जश्न, लेकिन अमृतसर में 'रावण' की मौत पर पसरा मातम

फोटो: ANI

दशहरा के मौके पर देशभर में रावण दहन कर खुशियां मनाई गईं, लेकिन अमृतसर में 'रावण' की मौत से मातम पसरा हुआ है। दरअसल, बीती रात हुए रेल हादसे में जिन 59 लोगों की मौत हुई है, उनमें से एक शख्स ऐसा भी था, जो रावण का किरदार निभाते हुए मौत का शिकार हो गया।

Advertisment

बता दें कि अमृतसर और मनावला के बीच फाटक नंबर 27 के पास शुक्रवार रात को भयावह हादसा हुआ। जोड़ा फाटक इलाके में रेलवे ट्रैक के नजदीक रावण का पुतला जलाया जा रहा था, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी।

इसी रामलीला में रावण का रोल निभाने वाले दलबीर सिंह भी घटनास्थल पर मौजूद थे। तेज स्पीड से आई ट्रेन की चपेट में आकर उनकी भी मौत हो गई। इस घटना से उनके घरवाले सदमे में हैं।

मृतक दलबीर की 8 महीने की बेटी भी है। उनकी मां ने सरकार से दलबीर की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने की अपील की है।

पंजाब सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।

Amritsar Train Accident
      
Advertisment