अमृतसर ट्रेन हादसे की पुलिस ने जांच शुरू की, कानूनी कार्यवाही पूरी होने के बाद परिवारों को सौंपे जाएंगे शव

पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को रावण दहन के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर 58 लोगों के मरने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को रावण दहन के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर 58 लोगों के मरने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अमृतसर ट्रेन हादसे की पुलिस ने जांच शुरू की, कानूनी कार्यवाही पूरी होने के बाद परिवारों को सौंपे जाएंगे शव

अमृतसर ट्रेन हादसा (फोटो- IANS)

पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को रावण दहन के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर 58 लोगों के मरने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं. इस घटना में 72 लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. पीड़ितों के शवों को कानूनी कार्यवाही पूरी होने के बाद शनिवार को प्रभावित परिवारों को दिया जाएगा.

Advertisment

अमृतसर पुलिस आयुक्त एस.एस.श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि शुक्रवार देर रात बचाव कार्य पूरा हो जाने के बाद पुलिस ने पूरी स्थिति का आकलन किया. पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन ड्राइवर, रेलवे अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन की जांच की जा रही है.

और पढ़ें: अमृतसर ट्रेन दुर्घटना: हादसा होते ही क्यों निकल गईं नवजोत कौर सिद्धू?

शनिवार सुबह बड़ी संख्या में लोगों को घटनास्थल पर घूमते देखा गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस वक्त ट्रेन गुजरी उस समय पीड़ित रावण दहन देख रहे थे और इसका अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे.

Source : IANS

Amritsar Amritsar Train Accident
      
Advertisment