अमृतसर रेल हादसा: पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल, CBI से जांच की मांग

रिटायर जज और सिटिंग जज कमिश्न के गठन की मांग की गई है जो विक्टिम को सही मुआवजा दिला सके मामले की सुनवाई मंगलवार को मुख्‍य न्‍यायाधीश की अदालत में होगी.

रिटायर जज और सिटिंग जज कमिश्न के गठन की मांग की गई है जो विक्टिम को सही मुआवजा दिला सके मामले की सुनवाई मंगलवार को मुख्‍य न्‍यायाधीश की अदालत में होगी.

author-image
arti arti
एडिट
New Update
अमृतसर रेल हादसा: पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल, CBI से जांच की मांग

अमृतसर रेल हादसे में पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल

अमृतसर रेल हादसे में पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल करते हुए मामले की जांच एसआईटी या सीबीआई से कराने की मांग की गई है. याचिका में पूरे मामले की जांच CBI या SIT गठित कर जांच की मांग की गई है. मामले की सुनवाई मंगलवार को मुख्‍य न्‍यायाधीश की अदालत में होगी. जनहित याचिका में मांग की गई है की एजेंसी हाईकोर्ट की निगरानी में काम करे. साथ ही रिटायर जज और सिटिंग जज कमिश्न के गठन की भी मांग की गई है, जो विक्टिम को सही मुआवजा दिला सके. 

Advertisment

वकील शशांक देव की ओर से दायर की गई याचिका में अदालत से मांग की गई है कि इस दुर्घटना के लिए जिम्‍मेदारी तय की जाए. अभी तक नगर निगम, प्रशासन और रेलवे सहित किसी भी विभाग ने रेल हादसे की जिम्मेदारी नहीं ली है.

और पढ़ेंं: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में CWC अध्यक्ष को सीबीआी ने किया गिरफ्तार, कई महीनों से था फरार

बता दें कि पंजाब में अमृतसर के निकट शुक्रवार शाम रावण दहन देखने के लिए रेल पटरियों पर खड़े लोगों के ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई जबकि 57 अन्य घायल हो गए. ट्रेन जालंधर से अमृतसर आ रही थी तभी जोड़ा फाटक पर यह हादसा हुआ. मौके पर कम से कम 300 लोग मौजूद थे जो पटरियों के निकट एक मैदान में रावण दहन देख रहे थे.

Source : News Nation Bureau

Indian Railway PIL Punjab Haryana High Court Amritsar Train Accident Driver Arvind Kumar Dushashara Ravana Combustion grp registered fir
      
Advertisment