अमृतसर रेल हादसा (फाइल फोटो)
दशहरे के दिन पंजाब के अमृतसर में हुए भयानक रेल हादसे में 60 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हो गए थे. रावण दहन देखने के लिए ट्रैक पर उमड़ी लोगों की भीड़ डीएमयू ट्रेन की चपेट में आ गई थी. इस हादसे की जांच कर रहे रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त सीसीआरएस ने रिपोर्ट में हादसे की मुख्य वजहें गिनाई. अमृतसर में पिछले महीने रावण दहन के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में सीसीआरएस ने जांच में निष्कर्ष निकाला है. सूत्रों के हवाले से यह खबर न्यूज एजेंसी ANI ने दी. मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त(सीसीआरएस) ने जांच में कहा कि अमृतसर में रावण दहन के दौरान ट्रैक के पास खड़े लोगों की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ. सीसीआरएस ने कहा कि जिला प्रशासन/आयोजकों द्वारा मेला/ रैली जैसे कार्यक्रमों को आयोजित करवाने से पहले रेलवे को सूचित किया जाना चाहिए था.
CCRS also recommended that prior intimation to railway administration should be given by the district administration/organizers to hold big events like mela/rally so that railway can take proper precautions in consultation with stakeholders: Sources #AmritsarTrainAccidenthttps://t.co/brKwT56JK6
— ANI (@ANI) November 22, 2018
मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त एस के पाठक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, 'तथ्यों और साक्ष्यों पर सावधानी पूर्वक गौर करने के बाद मैं इस अनन्तिम निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि 19 अक्टूबर को शाम छह बजकर 55 मिनट पर फिरोजपुर मंडल के अमृतसर के निकट जौड़ा फाटक पर हुआ ट्रेन हादसा उन लोगों की लापरवाही का नतीजा है जो दशहरा का मेला देखने के लिए पटरी पर खड़े थे.'
और पढ़ें: विजय माल्या को लंदन में भी राहत नहीं, स्विस बैंक UBS जब्त करेगी आलीशान घर
बता दें कि बता दें कि पंजाब में अमृतसर के निकट अक्टूबर 19 की शाम रावण दहन देखने के लिए रेल पटरियों पर खड़े लोगों के ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई जबकि 57 अन्य घायल हो गए. ट्रेन जालंधर से अमृतसर आ रही थी तभी जोड़ा फाटक पर यह दर्दनाक हादसा हुआ.
मौके पर कम से कम 300 लोग मौजूद थे जो पटरियों के निकट एक मैदान में रावण दहन देख रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस वक्त ट्रेन गुजरी उस समय पीड़ित रावण दहन देख रहे थे और इसका अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. पहले इंकार करने के बाद रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीसीआरएस) अमृतसर रेल हादसे की जांच तैयार हुआ था.
Source : News Nation Bureau