देश के पांच राज्यों में 2022 में होने वाले आगामी चुनावों से पहले प्रदेश के मतदाताओं ने सरकार के कामकाज एवं प्रदर्शन को लेकर अपनी राय व्यक्त की है। चुनावी राज्यों में पंजाब ऐसा प्रदेश है, जहां लोग अपनी राज्य सरकार के प्रदर्शन से सबसे कम संतुष्ट हैं।
एबीपी-सी वोटर-आईएएनएस सर्वेक्षण में सामने आए निष्कर्षो यह जानकारी मिली है। पंजाब में ऐसे मतदाता 56.4 प्रतिशत हैं, जो कि प्रदेश सरकार के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। पंजाब के बाद भाजपा शासित राज्य उत्तराखंड (41.2 फीसदी), मणिपुर (39.3 फीसदी), उत्तर प्रदेश (29.7 फीसदी) और गोवा (17.4 फीसदी) का नंबर आता है।
दूसरी ओर, सर्वे में यह भी सामने आया है कि उत्तर प्रदेश में मतदाता पांच राज्यों के मुकाबले उनकी वर्तमान सरकार से सबसे अधिक संतुष्ट हैं, जिनकी संख्या 44.8 प्रतिशत है।
इसके बाद मणिपुर और गोवा दोनों में सबसे अधिक संतुष्ट मतदाता पाए गए, जिनकी संख्या 34.1 प्रतिशत दर्ज की गई है। इसके बाद उत्तराखंड और पंजाब का स्थान क्रमश: 33 और 12.7 प्रतिशत है।
गोवा में सर्वेक्षण में शामिल कुल मतदाताओं में से 42.5 प्रतिशत कुछ हद तक संतुष्ट पाए गए हैं, जबकि मणिपुर में ऐसे लोगों की संख्या 26.6 फीसदी, उत्तराखंड में 24.5 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 22.1 फीसदी और पंजाब 20 फीसदी दर्ज की गई है।
पंजाब में 10.9 फीसदी मतदाता कह नहीं सकते के विकल्प के साथ गए हैं। इसी तरह, गोवा में 5.7 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 3.3 फीसदी, उत्तराखंड में 1.3 फीसदी ने इसी तरह की राय व्यक्त की।
जबकि, सर्वेक्षण में शामिल उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर में कह नहीं सकते के विकल्प के साथ शून्य आंकड़ा दर्ज किया गया है। यानी यहां तटस्थ लोगों की शून्य संख्या देखने को मिली है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS