logo-image

फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दिया तो पत्नी अमृता ने कहा- पलट कर आऊंगी....

महाराष्ट्र में तीन दिन की फडणवीस सरकार गिर गई. सरकार अल्पमत में आने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने बेहद ही संवेदनशील ट्वीट किया.

Updated on: 26 Nov 2019, 11:39 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में तीन दिन की फडणवीस सरकार गिर गई. सरकार अल्पमत में आने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने बेहद ही संवेदनशील ट्वीट किया.

गायिका और बैंकर्स अमृता ने लिखा, 'पलट के आऊंगी शाखों में खुशबुएं लेकर, ख़िजां की ज़द में हूं मौसम ज़रा बदलने दे!'

इसके आगे उन्होंने लिखा, 'वहिनी के रूप में पांच साल देने के लिए महाराष्ट्र को धन्यवाद! जैसा प्यार आपने दिया, वह हमेशा मुझे यादों में ले जाएगा. मैंने अपनी क्षमताओं के अनुरूप अपनी जिम्मेदारी निभाने की कोशिश की. इच्छा सिर्फ इतनी थी कि आपकी सेवा करके सकारात्मक बदलाव ला सकूं.'

गौरतलब है कि देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. मंगलवार यानी आज सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार शाम 5 बजे फ्लोर टेस्ट देने का फैसला सुनाया. जिसके बाद सबसे पहले अजीत पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. अजीत पवार के इस्तीफे के बाद सरकार अल्पमत में आ गई. फ्लोर टेस्ट से पहले देवेंद्र फडणवीस ने भी अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया.

इसे भी पढ़ें:उद्धव ठाकरे ने सोनिया को दिया धन्यवाद, फिर कहा- बड़े भाई से मिलने दिल्ली जाऊंगा

अब कांग्रेस और एनसीपी के सहयोग से शिवसेना सरकार बनाने जा रही है. उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उद्धव ठाकरे मुंबई के शिवाजी पार्क में 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शिवसेना ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी, अमित शाह समेत सभी को निमंत्रण भेजा जाएगा.