/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/16/amrindersingh-93.jpg)
अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू( Photo Credit : फाइल फोटो)
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder singh) ने नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने का फैसला किया है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) कांग्रेस के हिस्सा हैं. हम उनकी सभी इच्छाओं को ध्यान में रखेंगे.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ' मैं नवजोत सिद्धू को तब से जानता हूं जब वह 2 साल के थे. वह कांग्रेसी हैं. एक बार जब वह कुछ करने का मन बना लेता है, तो कोई भी उसे बदल नहीं सकता है. वह हमारी पार्टी का हिस्सा हैं, हम उनकी सभी इच्छाओं को ध्यान में रखेंगे और इसके लिए एक समाधान खोजने की कोशिश करेंगे.
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh: I have known Navjot Sidhu since he was 2-years-old. He is a Congressman. Once he makes up his mind to do something, nobody can change that. He is part of our party, we will keep all his wishes in mind&try to find a solution for it. pic.twitter.com/375cT1HY1U
— ANI (@ANI) March 16, 2020
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू अमरिंदर सिंह से नाराज हैं. मंत्री पद छोड़ने के बाद वो काफी वक्त तक नजर नहीं आए. लंबे वक्त से खामोश बैठे पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर जोरदार वापसी करने का ऐलान किया है.
इसे भी पढ़ें:UP में सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों की अब खैर नहीं, नए कानून को राज्यपाल ने दी मंजूरी
नवजोत सिंह सिद्धू यूट्यूब चैनल शुरू करेंगे
नवजोत सिंह सिद्धू ने एक यूट्यूब चैनल खोलने की घोषणा की है. इसका नाम नवजोत सिंह ने रखा है, 'जीतेगा पंजाब'. उन्होंने कहा कि पंजाब पर पिछले कुछ सालों में सिर्फ चार-पांच हुक्मरानों ने कब्जा कर रखा है और अब जनता की आवाज को बुलंद करना होगा.
अमरिंदर से मतभेद के बाद सिद्धू ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था
बता दें कि पंजाब में दो साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में नवजोत सिंह का आगे आना बहुत कुछ कहता है. अब अमरिंदर सिंह का इस तरह का बयान साफ दिखाता है कि कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को खोना नहीं चाहता है.
गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ पोर्टफोलियों के आवंटन पर मतभेदों के चलते सिद्धू ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.