New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/09/bulbul-cyclone-59.jpg)
amphan cyclone( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
amphan cyclone( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना के साथ-साथ अब अम्फान नाम का तूफान भी भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. बताया जा रहा है कि ये तूफान काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और पश्चिम बंगाल के तट से टकरा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 12 घंटों के दौरान बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी और पड़ोस में तीव्र चक्रवाती तूफान अम्फान आने की संभावना है. ये चक्रवात कल सुबह तक भयानक रूप ले लेगा. ऐसे में कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें प्रवासी मजदूरों के साथ गांवों में पहुंचा कोरोना, 50 फीसदी से ज्यादा पीड़ित सिर्फ पांच शहरों में
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में मौसम का मिजाज अभी से बदला हुआ नजर आ रहा हैं और ये रविवार शाम से बारिश भी हो सकती है. वहीं बताया जा रहा है कि 10 से 20 मई तक ये तूफान कभी भी तट से टकरा सकता है.
यह भी पढ़ें: UP : गोरखपुर में नहीं दिखा योगी के फरमान का असर, ट्रकों में भरकर घरों को लौट रहे प्रवासी
Cyclone #Amphan over Southeast Bay of Bengal & neighbourhood moved north-northwestwards with a speed of 6 kmph during past 6 hours, intensified slightly & lay centred over the same region at 5:30 AM today, about 990 km south of Paradip & 1140 km south-southwest of Digha: IMD https://t.co/LzV05q3OQ6
— ANI (@ANI) May 17, 2020
मौसम विभाग के मुताबिक हवा की रफ्तार इस वक्त 6 किलोमीटर प्रतिघंटा है और अगले 12 घंटों में ये बेहद खतरनाख तूफान का रूप ले लेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 मई की सुबह हवा की रफ्तार 140-150 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है, जबकि 19 मई तक हवा की रफ्तार 190 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. अंडमान और निकोबार में बारिश में शुरूहो गई है. अब ओडिशा के तटीय इलाकों और पश्चिम बंगाल में भी रविवार को बारिश हो सकती है.