logo-image

Cyclone Amphan Live: अम्फान से बंगाल में तबाही का मंजर, कहीं बसों पर गिरे पेड़ तो कहीं पानी में डूबी गाड़ी

पश्चिम बंगाल में बुधवार को 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले विकराल चक्रवात अम्फान के कारण भारी तबाही हुयी और कम से कम 4 लोगों की मौत हो गयी

Updated on: 21 May 2020, 07:15 AM

:

पश्चिम बंगाल में बुधवार को 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले विकराल चक्रवात अम्फान के कारण भारी तबाही हुयी और कम से कम 4 लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. चक्रवात दोपहर में करीब ढाई बजे पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचा. चक्रवात के कारण तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही हुयी. चक्रवात की वजह से बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए वहीं कच्चे मकानों को भी खासा नुकसान हुआ. अधिकारियों के अनुसार चक्रवात आने से पहले पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कम से कम 6.58 लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था.

पश्चिम बंगाल में बुधवार को 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले विकराल चक्रवात अम्फान के कारण भारी तबाही हुयी और कम से कम 4 लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. चक्रवात दोपहर में करीब ढाई बजे पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचा. चक्रवात के कारण तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही हुयी. चक्रवात की वजह से बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए वहीं कच्चे मकानों को भी खासा नुकसान हुआ. अधिकारियों के अनुसार चक्रवात आने से पहले पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कम से कम 6.58 लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था.

 
calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में लैंडफॉल हुआ है, वहां ओडिशा की तुलना में ज़्यादा नुकसान हुआ है. लैंडफॉल दक्षिणी 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर में हुआ है. पहले गिरे हुए पेड़ों को काटकर रास्तों को साफ किया जा रहा है ताकि आवागमन शुरू हो सके: एस.एन. प्रधान, NDRF DG


 
calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

 


 
calenderIcon 08:12 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि अम्फान के चलते कम से कम 10 से 12 लोगों की जान गई है. उन्होंने बताया कि डीएम, एसपी औऱ प्रशासन के अधिकारी जमीनी स्तर पर हैं. अभी नंबर के बारे में सही जानकारी नहीं है लेकिन 10-12 लोगों की मौत हुई है

calenderIcon 08:08 (IST)
shareIcon

महाचक्रवात अम्फान से गोल्फ ग्रीन इलाके में कई पेड़ जड़ से उखड़ गए, मकान ढह गए, वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और मार्ग अवरुद्ध


 



calenderIcon 07:37 (IST)
shareIcon

कोलकाता में अम्फान चक्रवात के बाद रास्तों पर गिरे पेड़ हटाए जा रहे हैं और सेवा दाबारा बहाल की जा रही है



calenderIcon 07:35 (IST)
shareIcon

अम्फान चक्रवात से हुए नुकसान के बाद एनडीआरएफ की टीम रास्तों को साफ कर रही है