New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/24/amit-shah-90.jpg)
अमित शाह( Photo Credit : एएनआई ट्विटर )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अमित शाह( Photo Credit : एएनआई ट्विटर )
असम को कोकराझार में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)ने एक जनसभा को संबोधित किया. अमित शाह ने असम की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर की जनता को हम पूरा विजन देंगे. आपको बता दें कि इस साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको देखते हुए अमित शाह का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
Please identify those instigating disputes in the name of Assamese and non-Assamese, Bodo and non-Bodo. They are not doing it for our development but are playing politics. It is high time that people of Assam teach a lesson to such people: Home Minister Amit Shah in Kokrajhar pic.twitter.com/rLwRvFz5wp
— ANI (@ANI) January 24, 2021
आपको बता दें कि जनसभा से पहले अमित शाह ने कोकराझार में बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (BTC) की बैठक में हिस्सा लिया. अमित शाह ने कोकराझार की रैली में कांग्रेस पर हमला बोला अमिता शाह ने रैली में आए लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि, 'आज मैं इस ऐतिहासिक रैली में पूरे देश को बताना चाहता हूं कि मैंने अपने राजनैतिक जीवन में मैंने बहुत सी रैलियां देखी हैं, लेकिन आज इस रैली को संबोधित करते हुए मेरे मन को अपार शांति का अनुभव हो रहा है.'
सेमीफाइनल के बाद अब फाइनल जीतना हैः अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'बीजेपी ने असम में सेमीफाइनल जीता है और अब फाइनल जीतना है. आपको बता दें कि हाल ही में असम में बोडोलैंड टैरिटोरियल काउंसिल (BTC) चुनाव में हुए थे, जिसमें बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी और गृहमंत्री शाह ने इसी चुनाव को असम का सेमीफाइनल चुनाव बताया है और इस साल होने वाले विधान सभा चुनाव को उन्होंने फाइनल कहा.
Source : News Nation Bureau