नक्सलबाड़ी से पार्टी के विस्तार अभियान की शुरुआत करेगी बीजेपी, अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी

नक्सलबाड़ी से बीजेपी अपना विस्तार अभियान शुरू करने जा रही है। यह अभियान 25 अप्रैल को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुरू करेंगे।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
नक्सलबाड़ी से पार्टी के विस्तार अभियान की शुरुआत करेगी बीजेपी, अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी

बीजेपी के प्रेसिडेंट अमित शाह (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपना विस्तार अभियान शुरू करने जा रही है। 25 अप्रैल को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस अभियान की शुरुआत करेंगे। पश्चिम बंगाल उन 5 राज्यों में से एक है जिसमें बीजेपी मूल रूप से अपना विस्तार करना चाहती है क्योंकि इन राज्यों में बीजेपी की पकड़ फिलहाल बहुत कमजोर है।

Advertisment

बता दें कि पश्चिम बंगाल के जिस गांव से बीजेपी अपने विस्तार अभियान को शुरू करने जा रही है वहीं से 1960 में देश में नक्सल आंदोलन की शुरुआत हुई थी। इस अभियान को बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव का हिस्सा बता रही है। बीजेपी पश्चिम बंगाल के बाद विस्तार अभियान को ओडिशा और तेलंगाना से भी शुरू किया जाएगा।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद ओडिशा के भुवनेश्वर में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी ने पूर्वी भारत के राज्यों को फतह करने की रणनीति पर महुर लगाई थी, जिसमें ओडिशा और बंगाल शामिल हैं। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस अभियान के बारे में बताया। उन्होंने इस दौरान राहुल गांधी पर सांकेतिक भाषा में टिप्पणी की। स्मृति ने कहा, 'लोगों को एक ऐसे लीडर की तलाश है जो लगातार ही कड़ी मेहनत के दम पर एक के बाद एक चुनाव जीत रहे हैं।'

और पढ़ें: सुकमा नक्सली हमले पर बोले पीएम मोदी, व्यर्थ नहीं जाएगी जवानों की शहादत

स्मृति ने कहा, 'यही सबसे बड़ा अंतर है कांग्रेस और बीजेपी के बीच।' उन्होंने बताया कि जिस अमेठी सीट से लोकसभा का चुनाव वह हार गई थीं वहीं पर पार्टी ने उन्हें 5 विधानसभा सीटों पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी दी थी। जिसमें से 4 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है।

और पढ़ें: मेरी हत्या कराने की साजिश रच रही है योगी सरकार: आजम खान

HIGHLIGHTS

  • पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी से बीजेपी अपना विस्तार अभियान शुरू करने जा रही है
  • 25 अप्रैल को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस अभियान की शुरुआत करेंगे

Source : News Nation Bureau

West Bengal smriti irani BJP expansion Naxalbari amit shah
      
Advertisment