गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, लोकतंत्र पर बोलने का हक नहींं

अमित शाह ने आगे कहा कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस शासन के दौरान अलग-अलग तीर्थ जगहों पर हमले किये गये इसमें कई लोग मारे गये.

अमित शाह ने आगे कहा कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस शासन के दौरान अलग-अलग तीर्थ जगहों पर हमले किये गये इसमें कई लोग मारे गये.

author-image
Vikash Gupta
New Update
AMIT SHAH

AMIT SHAH ( Photo Credit : Social Media)

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार 1 अप्रैल को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है. अमित शाह ने कहा कि राहुल की दादी इंदिरा गांधी ने 1975 में देश पर आपतकाल थोपा. इसके साथ ही लाखों लोगों जेल को जेल में डाल दिया. अब उन्हें लोकतंत्र के बारे में बोलने का को कोई अधिकार नहीं है. आपको बता दें कि गृह मंत्री का ये रिएक्शन राहुल गांधी के द्वारा रविवार को रामलीला मैदान में विपक्षी की रैली के दौरान दिए गए बयान के बाद आया है.

हम सबके साथ न्याय करते हैं

Advertisment

अमित शाह ने आगे कहा कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस शासन के दौरान अलग-अलग तीर्थ जगहों पर हमले किये गये इसमें कई लोग मारे गये. लेकिन तुष्टिकरण में विश्वास रखने वाली पार्टी ने किसी के साथ न्याय नहीं किया. हम ऐसा नहीं करते हैं और सब को न्याय दिलाने का काम करते हैं. शाह ने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि 0+0 हमेशा शून्य ही होता है. चाहे वे कितनी भी कोशिश कर लें मोदी जी दोबारा चुन कर सरकार बनाएंगे. चाहे कितनी भी पार्टियां एक साथ आ जाएं लेकिन मोदी जी फिर भी चुनाव जीतेंगे. 

10 सालों में 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक हमले के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान हर दूसरे दिन पाकिस्तान से घुसपैठिये भारत में प्रवेश कर जाते थे और हमला कर भाग जाते थे. लेकिन जब पाकिस्तान ने उरी और पुलवामा में ऐसी हरकतें की तो सर्जिकल और एयर स्टाइक करके उन्हें करारा जवाब दिया गया. इसके साथ ही शाह ने कहा कि जब भारत में अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे तब देश 10 वर्षों तक 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना रहा. लेकिन मोदी जी ने सिर्फ दस साल में इसे पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दी.

राहुल ने क्या कहा था

आपको बता दें कि रविवार को राहुल गांधी ने नई दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी रैली के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं. बिना ईवीएम, सोशल मीडिया और मीडिया पर दबाव डाले वो 180 सीटों से ज्यादा नहीं जीत सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

राहुल गांधी अमित शाह
Advertisment