भीमा काेरेगांव फैसला : अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा भारत एक जीवंत लोकतंत्र

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस पर माओवादियों और भ्रष्ट तत्वों का समर्थन करने का आरोप लगाया.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस पर माओवादियों और भ्रष्ट तत्वों का समर्थन करने का आरोप लगाया.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
भीमा काेरेगांव फैसला : अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा भारत एक जीवंत लोकतंत्र

Amit Shah

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस पर माओवादियों और भ्रष्ट तत्वों का समर्थन करने का आरोप लगाया. उन्‍होंने कहाकि देश में मूर्खता के लिए एक ही जगह है और उसे कांग्रेस कहते हैं. अमित शाह ने यह प्रतिक्रिया भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दी है. उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में एसआईटी जांच की मांग खारिज कर दी.

Advertisment

अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा 'भारत बहस और चर्चा का एक जीवंत लोकतंत्र है. हालांकि, हमारे नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से देश के खिलाफ साजिश इन में से एक नहीं है. जिन लोगों ने इस मुद्दे को राजनीतिक बनाया है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला
आज सुप्रीम कोर्ट ने भीमा काेरेगांव मामले पर अपना फैसला सुनाया था. इस मामले में इतिहासकार रोमिला थापर और अन्य ने विशेष जांच दल (SIT) से जांच की अपील की थी. सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए केस में दखल देने से मना कर दिया. कोर्ट ने एसआईटी बनाने की मांग को भी खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि यहां पर विचार न मिलने से गिरफ्तारी का मामला नहीं है. कोर्ट ने कहा कि गिरफ्तारी प्राथमिक आधार पर सबूतों के बाद की गई है. कोर्ट ने कहा कि यह गिरफ्तारी प्राथमिक तौर पर प्रतिबंधित संगठन सीपीआई माओवादी से संबंध होने के सबूतों के होने के आरोप के बाद की गई है. कोर्ट ने यह भी कहा कि आरोपियों ने जांच पर कोई मांग नहीं की.

बहुमत का फैसला
कोर्ट का यह फैसला बहुमत से हुआ है. सीजेआई दीपक मिश्रा, जस्टिस जे एएम खानविलकर और जस्टिस जे डीआई चंद्रचूड़ की बेंच ने यह फैसला दिया है.लेकिन जस्टिस चंद्रचूड़ ने इस फैसले में अपनी राय अलग रखी है. उन्होंने कहा कि संविधान में दी गई आजादी बेमतलब रह जाएगा अगर सही जांच के बिना गिरफ्तारी की जाए. विपक्ष की आवाज को सिर्फ इसलिए नहीं दबाया जा सकता है क्योंकि वो आपसे सहमत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कोर्ट की निगरानी में SIT बननी चाहिए थी.

BJP congress amit shah INDIA Bhima koregaon Bhima Koregaon verdict vibrant democracy
Advertisment