/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/23/amit-shah-new-14.jpg)
अमित शाह( Photo Credit : फाइल फोटो)
झारखंड में बीजेपी को करारी हार मिली है. अब तक आए रुझानों में बीजेपी को 12 सीटों पर नुकसान होता दिखाई दे रहा है. वहीं जेवीएम, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन की सरकार बनती दिखाई दे रही हैं. झारखंड में मिली हार पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट करके कहा कि वो जनादेश का सम्मान करते हैं.
गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'हम झारखंड की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करते हैं. भाजपा को 5 वर्षों तक प्रदेश की सेवा करने का जो मौका दिया था उसके लिए हम जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं. भाजपा निरंतर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध रहेगी.सभी कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम के लिए अभिनंदन.
हम झारखंड की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करते हैं।
भाजपा को 5 वर्षों तक प्रदेश की सेवा करने का जो मौका दिया था उसके लिए हम जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। भाजपा निरंतर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध रहेगी।
सभी कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम के लिए अभिनंदन।
— Amit Shah (@AmitShah) December 23, 2019
इसे भी पढ़ें:जीत के बाद सामने आए हेमंत सोरेन, कहा-राज्य के लिए नया अध्याय शुरू होगा
इधर, रघुवर दास ने भी हार स्वीकार करते हुए कहा कि यह बीजेपी की नहीं बल्कि उनकी हार है. सीएम रघुवर दास ने कहा कि अभी रुझान आ रहे हैं. कई जगहों पर काउंटिंग पूरी नहीं हुई है. लेकिन मैं जनादेश का स्वागत करता हूं. ये मेरी हार है, पार्टी की नहीं. मैंने ईमानदारी से झारखंड के लिए काम किया.
Source : Nitu Kumari