अब वक्त आ गया है, जब वहां कश्मीरी पंडित मंदिर में पूजा करते दिखेंगे, अमित शाह ने कहा

सोमवार को अमित शाह राज्य सभा में जम्मू-कश्मीर पर उठे सवालों का जवाब दिया. अमित शाह ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर वार भी किया.

सोमवार को अमित शाह राज्य सभा में जम्मू-कश्मीर पर उठे सवालों का जवाब दिया. अमित शाह ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर वार भी किया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
अब वक्त आ गया है, जब वहां कश्मीरी पंडित मंदिर में पूजा करते दिखेंगे, अमित शाह ने कहा

राज्य सभा में अमित शाह

राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को जम्मू-कश्मीर को लेकर किए गए विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडित अपने ही देश में दर-दर की ठाकरें खा रहे हैं. कश्मीर पंडितों को बाहर निकालना कहां तक सही है. क्या कश्मीरी पंडित कश्मीरियन नहीं हैं. सूफी-संतों को कश्मीर से खदेड़ दिया गया. लेकिन अब वक्त आ गया है जब कश्मीर में कश्मीरी पंडित मंदिरों में पूजा करते दिखाई देंगे.

Advertisment

अमित शाह ने कहा, 'राष्ट्रपति शासन के दौरान हमने स्कूल चालू कराया. हमारी सरकार कश्मीर के लोगों को घरों तक बिजली और गैस पहुंचाई है. सस्ता आनाज, खाना, वृद्धा पेंशन भी पहुंचाई है. अटल जी रास्ते पर हमारी सरकार चल रही है.'

गृहमंत्री ने आगे कहा, 'कश्मीरियत की बात करते हैं तो सभी की बात होनी चाहिए. जो भारत को तोड़ने की बात करेगा उससे उसी तरह बात की जाएगी. जो कल्याण की बात करेगा उनके जनकल्याण की बात करूंगा.'

इसे भी पढ़ें:GST DAY मना रही मोदी सरकार, 'देश हित में केंद्र और राज्य सभी साथ हैं'

शाह ने आगे कहा, 'एक समय ऐसा आएगा, जब कश्मीरी पंडित मंदिर में पूजा करते दिखेंगे. देश में 132 बार 356 का उपयोग किया गया है. इनमें से कांग्रेस 93 बार की थी. 356 सबसे ज्यादा ज्वाहर लाल नेहरू के दौरान उपयोग किया गया था.'

आयुष्मान का सबसे ज्यादा फायदा जम्मू-कश्मीर को मिला है. यूपीए-2 में 180 बिल आए थे. 125 बिल कमेटी के पास नहीं गए थे. यूपीए-1 में 207 बिल आए इनमें से एक भी बिल कमेटी के पास नहीं गए थे. हमारी सरकार के सभी बिल कमेटी के पास गए थे.

और भी पढ़ें:अंडरवर्ल्ड DON दाऊद के शीर्ष सहयोगी का अमेरिका प्रत्यर्पण विफल करने की कोशिश में पाकिस्तान

अमित शाह ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ न कराने के फैसला सुरक्षा बलों का था. सुरक्षा बलों ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में एक साथ चुनाव न कराएं, क्योंकि हम प्रत्याशियों को सुरक्षा देने में असमर्थ हैं.

jammu and kashmir reservation amit shah Jammu and Kashmir
Advertisment