अगर राहुल हर जगह आरएसएस का हाथ देखते हैं, तो मैं क्या कर सकता हूं : अमित शाह

राहुल गांधी ने इससे पहले दिन में एक ट्वीट कर केवल फाउंडेशन कोर्स के आधार पर ही सिविल सेवा में चयनित उम्मीदवारों के सेवा और कैडर आवंटन करने के सरकार के प्रस्ताव की आलोचना की थी।

राहुल गांधी ने इससे पहले दिन में एक ट्वीट कर केवल फाउंडेशन कोर्स के आधार पर ही सिविल सेवा में चयनित उम्मीदवारों के सेवा और कैडर आवंटन करने के सरकार के प्रस्ताव की आलोचना की थी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
अगर राहुल हर जगह आरएसएस का हाथ देखते हैं, तो मैं क्या कर सकता हूं : अमित शाह

अमित शाह (फोटो: IANS)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नौकरशाहों के कैडर और सेवा आवंटन प्रक्रिया में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के हस्तक्षेप के बयान पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि अगर राहुल गांधी हर चीज में आरएसएस का हाथ देखते हैं तो वह इसमें कुछ नहीं कर सकते।

Advertisment

राहुल गांधी ने इससे पहले दिन में एक ट्वीट कर केवल फाउंडेशन कोर्स के आधार पर ही सिविल सेवा में चयनित उम्मीदवारों के सेवा और कैडर आवंटन करने के सरकार के प्रस्ताव की आलोचना की थी। अभी यह आवंटन इस कोर्स से पूर्व होता है।

शाह ने पत्रकारों से कहा, 'मैं यह समझने में विफल हूं कि इसमें आरएसएस कहां से आ गया। परीक्षा जैसे होती थी, वैसी ही होगी। जो भी परीक्षा पास करेगा उसपर किसी भी प्रकार का मनमाना नियंत्रण करने की कोशिश नहीं की जाएगी। सवाल यह है कि कैसे प्रशिक्षण को प्रदर्शन से जोड़ा जाए और यह भी अभी केवल प्रस्ताव है। इस पर निर्णय किया जाना अभी बाकी है।'

और पढ़ें: स्टरलाइट विरोधी प्रदर्शन में 9 की मौत, राहुल गांधी ने कहा- सरकारी आतंक की मिसाल

उन्होंने मीडिया को भी 'बिना दिमाग लगाए सवाल पूछने पर' कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, 'अगर वह (राहुल गांधी) हर चीज में आरएसएस को देखते हैं तो मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता।'

राहुल ने 'हैशटैग बायबाय यूपीएससी' के साथ ट्वीट किया, 'जागो छात्रों, आपका भविष्य खतरे में है! आरएसएस वह चाहता है जो आप का हक है। नीचे दिए पत्र से यह खुलासा होता है कि प्रधानमंत्री अब परीक्षा की रैंकिंग के आधार पर नहीं, बल्कि व्यक्तिपरक मानदंडों के आधार पर मेरिट सूची में हेरफेर कर केंद्रीय सेवा में आरएसएस की पसंद के अधिकारियों को नियुक्त करना चाहते हैं।'

कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग ने इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रस्ताव को लेकर सभी कैडर-कंट्रोलिंग मंत्रालयों को पत्र लिखकर सुझाव मांगा था कि क्या चयनित सदस्यों के सेवा और कैडर का आवंटन सिविल सेवा में प्राप्त अंक के आधार के बदले तीन माह के फाउंडेशन कोर्स के प्रदर्शन के आधार पर किया जा सकता है।

और पढ़ें: 2 कांग्रेस, 12 जेडीएस विधायक बनेंगे मंत्री, परमेश्वर होंगे डिप्टी CM

Source : IANS

Narendra Modi congress rahul gandhi amit shah Lok Sabha
      
Advertisment