गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पेश कर दिया है. बिल पेश करने के साथ ही सदन में हंगामा भी शुरू हो गया है. एक तरफ कांग्रेस की ओर से अधीर रंजन चौधरी इस पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अमित शाह लगातार जवाब दे रहे हैं. इस बीच अमित शाह ने साफ-साफ कह दिया कि जब भी हम जम्मू-कश्मीर की बात करते हैं तो उसमें PoK और अक्साई चीन भी अपने आप आ जाता है. इसलिए जम्मू-कश्मीर पर कानून बनाने या कोई भी फैसला लेने से हमें कोई भी नहीं रोक सकता. जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस सासंद अधीर रंजन चौधरी से भी पूछा कि क्या वो PoK को भारत का हिस्सा नहीं मानते.
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Live Updates: पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू ने जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया : मनीष तिवारी
इसी के साथ अमित शाह ने PoK के लिए जान भी देने की बात की है.
दरअसल इससे पहले कांग्रेस की तरफ से अधीर रंजन चौधरी ने जम्मू कश्मीर पर केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कश्मीर अंदरूनी मामला कैसे हो सकता है जबकि ये मामला अभी तक संयुक्त राष्ट्र में पेंडिंग है. इस बयान पर अमित शाह ने अधीर रंजन चौधरी को घेरते हुए उनसे अपने बयान को दोहराने के लिए कहा.
इसके साथ ही कांग्रेस ने ये पूछा था कि क्या जम्मू कश्मीर की बात में PoK भी शामिल हैं तो इस पर अमित शाह ने जवाब दिया कि वो जब-जब जम्मू-कश्मीर की बात करते हैं, तो उसमें PoK अपने आप शामिल हो जाता है. इसी के साथ अमित शाह ने कांग्रेस से सवाल किया कि क्या वो पीओके को भारत का हिस्सा नहीं मानती.?
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पर कांग्रेस का आत्मघाती बयान, गृह मंत्री अमित शाह ने घेरा
अमित शाह ने आगे कहा, इस सदन ने बहुत ऐतिहासिक क्षण देखे हैं. मैं आज बहुत गर्व के साथ कहना चाहता हूं कि जम्मू कश्मीर को लेकर प्रस्ताव और बिल भारत के लिए मील का पत्थर साबित होगा. सदियों तक जम्मू और कश्मीर के कल्याण के लिए यह बड़ा मौका है.
उन्होंने कहा, लद्दाख के लोगों की ओर से मांग की जा रही थी कि उन्हें सत्ता में भागीदारी मिले, इसलिए हम दो केंद्र शासित प्रदेश का कॉन्सेप्ट लेकर आए हैं. जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और उस पर फैसला लेने का अधिकार भारतीय संसद को है. मैं आप सभी के सवालों का उत्तर दूंगा.