अमित शाह ने कहा, 'बिहार में हमने कोई दल नहीं तोड़ा'

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को यहां कहा कि उन्होंने बिहार में कोई दल नहीं तोड़ा है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को यहां कहा कि उन्होंने बिहार में कोई दल नहीं तोड़ा है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
अमित शाह ने कहा, 'बिहार में हमने कोई दल नहीं तोड़ा'

अमित शाह (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को यहां कहा कि उन्होंने बिहार में कोई दल नहीं तोड़ा है। लखनऊ स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बिहार में जद (यू) और भाजपा के गठबंधन और लालू यादव की पार्टी से दूरी पर अमित शाह ने कहा, 'उन्होंने बिहार में कोई दल नहीं तोड़ा है। नीतीश कुमार खुद भ्रष्टाचारियों के साथ नहीं रहना चाहते थे और उन्होंने अपनी सरकार से इस्तीफा दे दिया। नीतिश ने किसी को अपनी सरकार से निकाला नहीं है।'

Advertisment

शाह ने कहा, 'नीतीश कुमार ने खुद इस्तीफा दिया और हमारे साथ आए।'

गौ मंत्रालय से जुड़े एक सवाल पर शाह ने कहा कि इस संबंध में प्रस्ताव आए हैं, सरकार अभी इस पर विचार कर रही है।

लालू की शरद यादव से अपील, देश को सांप्रदायिक ताकतों से मुक्त कराएं

पनामा पेपर से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि पनामा पेपर मामले में भाजपा के किसी भी सदस्य का नाम नहीं है, जिनके नाम आए हैं उनके मामले की जांच चल रही है।

गुजरात में राज्यसभा चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस विधायकों की टूट से जुड़े सवाल पर शाह ने कांग्रेस पर तंज कसा और कहा, 'हमने किसी दल को नहीं तोड़ा है। कांग्रेस ये बताए कि उसने अपने विधायकों को कर्नाटक में कमरे में क्यों बंद कर रखा है।'

नीतीश को विश्वासमत, लालू बोले- भोग का मतलब CM से ज्यादा कौन समझता है

Source : IANS

Nitish Kumar BJP amit shah
      
Advertisment