अमित शाह ने NCEL को लेकर किया बड़ा ऐलान, निर्यात के मुनाफे को किसानों से शेयर करना होगा

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि अभी तक 7,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं. उन्होंने बताया कि एनसीएल निर्यात के मुनाफे को शेयर भी करेगी.

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि अभी तक 7,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं. उन्होंने बताया कि एनसीएल निर्यात के मुनाफे को शेयर भी करेगी.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
amit shah

amit shah( Photo Credit : social media)

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि नेशनल कोऑपरेटिव फॉर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (NCEL) को अब तक सात हजार करोड़ रुपये का ऑर्डर मिल चुका है. एनसीईएल का नया लोगो और वेबसाइट को सामने लाया गया है. एनसीएल यह सुनिश्चिच करने वाला है कि निर्यात  के लाभ की जानकारी किसानों और सहकारी समतियों को 50 फीसदी तक साझा करेगी. अमित शाह ने राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते कहा कि एनसीईएल अभी एक अस्थायी कार्यालय की तरह काम कर रहा है. मगर अब यहां पर तेजी से कर्मचारियों की भर्तियां हो रही हैं. इसके साथ उन्हें अभी तक 7,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं. उन्होंने बताया कि एनसीएल निर्यात के मुनाफे को शेयर भी करेगी. किसानों को निर्यात बाजार के लिए उत्पाद बनाने में सहायता करने वाली है. 

Advertisment

एनसीईएल किसानों से खरीदेगी उत्पाद

एनसीईएल सदस्य किसानों से निर्यात की जाने वाली वस्तुओं को एमएसपी पर खरीदने की कोशिश करेगा. इसके बाद वह उत्पाद से होने वाले मुनाफे में 50 फीसदी हिस्सा किसानों से साझा करने वाला है. यह राशि किसानों के बैंक खाते में जाएगी. इस बीच अमित शाह ने पूसा परिसर में हो रही संगोष्ठी में पांच एनसीईएल सदस्यों को प्रमाण पत्र भी सौंपे. 

इस संगोष्ठी को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एनसीईएल के निर्माण से निर्यात को बढ़ावा मिल सकेगा. देश के विकास के साथ गांव के बदलाव में योगदान मिलेगा. यह सहकारी क्षेत्र निर्यात क्षमता को बढ़ा सकता है. देश को वैश्विक  स्तर पर आगे बढ़ने के काम कर रहा है. 

अमित शाह आगे कहते हैं कि सहकारी समितियों को अंतरराष्ट्रीय मानकों का अनुपालन करने वाले गुणवत्ता वाले उत्पादों के निर्माण पर खास ध्यान देंगे. इस प्रोग्राम में सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा, सहकारिता सचिव ज्ञानेश कुमार और एनसीईएल प्रमुख पंकज कुमार बंसल भी उपस्थित हुए. 

एनसीईएल की कार्य प्रणाली

25 जनवरी 2023 को एनसीईएल को बहु-राज्य सहकारी सोसायटी अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया था. इसमें 2,000 करोड़  रुपये की अधिकृत शेयर की पूंजी रही है. जो किसान निर्यात में किसी तरह की रुचि रखने वाले हैं, वह इस समीति के सदस्य बनने के पात्र होंगे. 

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv Home Minister Amit Shah Amit Shah News NCEL
Advertisment