/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/27/41-AmitShah.jpg)
बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह (फाइल फोटो)
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नोटबंदी के बाद से राहुल गांधी और ममता बनर्जी की रातों की नींद उड़ गई है।
बेंगलुरू में शाह ने एक रैली में कहा, 'नोटबंदी से वहीं लोग आहत हैं जिनका काला धन पूरी तरह से बेकार हो गया है। नोटबंदी की वजह से राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी के रातों की नींद उड़ गई है और उनके चेहरों की चमक चली गई है।'
शाह ने कहा कि 7 नवंबर तक विपक्षी पार्टियां काला धन वापस लाने के लिए मोदी जी से सवाल पूछ रहे थे लेकिन 8 नवंबर की आधी रात के बाद वह यह पूछ रहे हैं कि आपने नोटबंदी क्यों कर दिया। ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी नोटबंदी के खिलाफ लगातार विरोध कर रहे हैं।
HIGHLIGHTS
- बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने साधा राहुल गांधी और ममता पर निशाना
- शाह ने कहा कि नोटबंदी से राहुल और ममता की रातों की नींद उड़ गई है
Source : News Nation Bureau