logo-image

अमित शाह का दावा, दिसंबर तक कालेधन से मुक्त हो जाएगी देश की अर्थवयवस्था

अमित शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान दिसंबर देश की अर्थव्यवस्था के कालेधन से मुक्त होने का दावा किया।

Updated on: 06 Dec 2016, 09:35 PM

नई दिल्ली:

नोटबंदी के फैसले को ऐतिहासिक कदम बताते हए बीजेपी उपाध्यक्ष अमित शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान दिसंबर देश की अर्थव्यवस्था के कालेधन से मुक्त होने का दावा किया।

शाह ने कहा, दिसंबर तक देश सारे कालेधन से मुक्त हो जाएगा। कालाधन या तो बैंक में जमा राशि के माध्यम से व्यवस्था में वापस आ जाएगा या फिर जुर्माने के डर से पैसा न जमा कराने की स्थिति में 31 दिसंबर के बाद यह पैसा उनके लिए बेकार हो जाएगा। यानी दोनों तरीकों से काला धन व्यवस्था से निकल जाएगा।'

इसे भी पढ़ें: 100 रूपए के नए नोट छापेगा आरबीआई, पुराने नोट भी रहेंगे मान्य

इसके साथ ही शाह ने एक सवाल का जवाब देते हुए ये भी कहा कि यह गलतफहमी भी नहीं रहनी चाहिए कि बैंक खाते में पैसा भरने से काला धन सफेद नहीं हो जाएगा।

शाह ने कहा,' नोटबंदी के कारण पैसा सिस्टम के अंदर आया है। अब इस पैसे की जांच होगी। आपका पैसा वैध है या अवैध है, सरकार तय करेगी। जहां आवश्यक होगा टैक्स लगेगा, जुर्माना लगेगा।'

शाह ने कहा कि नोटबंदी पर देश की जनता सरकार के साथ है।