अमित शाह ने कहा, बीजेपी नेता नहीं, कार्यकर्ताओं की पार्टी

शाह ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साढ़े चार साल का हिसाब मांग रहे हैं, मगर अपनी सरकारों का हिसाब नहीं दे रहे.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अमित शाह ने कहा, बीजेपी नेता नहीं, कार्यकर्ताओं की पार्टी

अमित शाह (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को एक बार फिर कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं नहीं, कार्यकर्ताओं की पार्टी है, यही कारण है कि इस दल में चाय बेचने वाले का बेटा भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. होशंगाबाद के गुप्ता ग्राउंड में होशंगाबाद-भोपाल संभाग के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'बीजेपी नेताओं नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की पार्टी है, मैं भी 1982 में बूथ अध्यक्ष हुआ करता था और अब पार्टी का अध्यक्ष हूं, एक चाय बेचने वाले का बेटा नरेंद्र मोदी देश का प्रधानमंत्री है, यह ऐसा दल है जिसमें परिवार नहीं, बल्कि कार्यकर्ता नेतृत्व करता है.'

Advertisment

शाह ने देर से पहुंचने के लिए माफी मांगी और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि मध्यप्रदेश से ऐसी जीत दिलाएं जो देश में विजय की सुनामी बनाए और अन्य राज्यों में भी बीजेपी की जीत हो.

शाह ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से साढ़े चार साल का हिसाब मांग रहे हैं, मगर अपनी सरकारों का हिसाब नहीं दे रहे. बीजेपी तो मध्यप्रदेश की जनता को अपने काम का ब्यौरा दे रही है, राहुल गांधी भी तो अपनी सरकारों का ब्यौरा दें कि मध्यप्रदेश के साथ केंद्र की यूपीए सरकार ने कितना अन्याय किया था.

शाह यहां दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. भोपाल हवाईअडडे पर बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया. उसके बाद हेलीकॉप्टर से होशंगाबाद पहुंचे. होशंगाबाद में संगठन महामंत्री रामलाल, वरिष्ठ नेता अनिल जैन आदि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ेंः वसुंधरा राजे ने कहा- हम जीतेंगे चुनाव, राज्य में बीजेपी का लहराएगा परचम

शाह सोमवार को सुबह 9.15 बजे प्रदेश कार्यालय से राजा भोज ऐयरपोर्ट पहुंचकर विमान द्वारा 10.30 बजे खजुराहो पहुंचेंगे. खजुराहो से हेलीकॉप्टर द्वारा सतना के बीटीआई ग्राउंड पहुंचकर एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. सतना से हेलीकॉप्टर द्वारा रीवा का एसएएफ ग्राउंड, वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा डिडौरी पहुंचकर उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे.

शाह डिडौरी से हेलीकॉप्टर द्वारा जबलपुर पहुंचकर माल गोदाम चौक स्थित वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

Source : IANS

Leader worker amit shah BJP
      
Advertisment