राष्ट्रपति चुनाव से पहले तेंलगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रखेखर राव ने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राज्य के विकास के लिए फंड को लेकर उन्होंने कहा है, 'अमित शाह ने कहा है कि राज्य के विकास के लिए ढेर सारा फंड दिया गया है जो कि सही नहीं है।'
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा, 'वे कहते हैं कि राज्य के विकास के लिए दो सौ करोड़ रूपये हर साल दिये जा रहे हैं। मैं कहता हूं वे दिखा दें कि तेलंगाना के विकास के लिए दो सौ रुपये भी दिए हों।'
उन्होंने कहा कि इसके लिए अमित शाह को राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए। वहीं राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समीति इस बारे में विचार करेगी कि बीजेपी को इस चुनाव में सहयोग किया जाए या नहीं।
इसे भी पढ़ेंः आयकर विभाग ने देश भर में की छापेमारी, 400 बेनामी सौदों का पर्दाफाश, 600 करोड़ की संपत्ति जब्त
Source : News Nation Bureau