लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार (27जुलाई) को एक दिवसीय दौरे पर संगम नगरी इलाहाबाद पहुंचे। यहां उनका कई संतों से मुलाकात कार्यक्रम है।
अपने दौरे के दौरान अमित शाह अखाड़ा परिषद गए जहां वो संतों से मुलाकात की। संतों ने उनका और उन्होंने संतों को तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद जनवरी 2019 में लगनेवाले कुंभ मेले को लेकर विचार-विमर्श भी किया।
बता दें कि अमित शाह आज सुबह 10 बजे बमरौली हवाईअड्डे पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। हवाईअड्डे पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी समेत योगी कैबिनेट के कई मंत्री मौजूद थे।
और पढ़ें: ब्रिक्स समिट: पीएम मोदी ने अर्जेंटीना, अंगोला के नेताओं से व्यापार-निवेश बढ़ाने पर की चर्चा
बारिश की वजह से शाह के कार्यक्रमों में कई बदलाव किए गए हैं। हवाईअड्डे से वह सीधे मौजगिरी आश्रम पहुंचे हैं, जहां वह मौजगिरी घाट का उद्घाटन और ध्यान योग केंद्र का शिलान्यास किया। इसके बाद वह बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन की।
(IANS इनपुट के साथ)
और पढ़ें : डीएमके नेता करुणानिधि का बिगड़ा स्वास्थय, पीएम और राष्ट्रपति ने पूछा हाल
Source : News Nation Bureau