दाल और गेंहू के MSP को बढ़ाने पर बोले अमित शाह, मोदी सरकार ने जो ढाई साल में किया पिछली सरकार कई दशकों में भी नहीं कर पाई

गेंहू और दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP) में बढ़ोतरी के मोदी सरकार के फैसले को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ऐतिहासिक फैसला करार दिया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
दाल और गेंहू के MSP  को बढ़ाने पर बोले अमित शाह, मोदी सरकार ने जो ढाई साल में किया पिछली सरकार कई दशकों में भी नहीं कर पाई

गेंहू और दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP) में बढ़ोतरी के मोदी सरकार के फैसले को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ऐतिहासिक फैसला करार दिया है। 

Advertisment

एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने गेहूं के समर्थन मूल्य को 100 रुपये बढ़ाकर 1625 रुपये प्रति क्विंटल और दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 550 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ा दिया था। 

समर्थन मूल्य बढ़ाने पर सरकार की तारीफ करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा किसानों की आमदनी दुगुनी करने के नरेंद्र मोदी के सपने में ये कदम मिल का पत्थर साबित होगा। अमित शाह ने कहा कि इससे पहले भी अरहर, मूंग, और उड़द जैसे खरीफ फसलों पर भी न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा चुकी है। सरकार ने चना, मसूर समेत करीब आधा दर्जन फसलों के समर्थन मूल्य में इजाफा कर दिया है।

मोदी सरकार की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा किसानों के लिए जो मोदी सरकार ने ढाई साल में किया है वो काम बाकी सरकार कई दशकों में भी नहीं कर पाई थी। शाह के मुताबिक ये पहली बार हो रहा है जब किसानों को इतना ज्यादा समर्थन मूल्य मिल रहा है और अब किसानों को अपने फसलो की अच्छी कीमत के लिए इधर-उधर भटकना भी नहीं पड़ेगा और सरकार से ही फसलों का अच्छा दाम मिलेगा और किसानों की जिंदगी में खुशहाली आएगी।

Source : News Nation Bureau

pulses न्यूनतम समर्थन मूल्य wheat MSP HIKE msp farmers india-news Modi Gov
      
Advertisment