Advertisment

त्रिपुरा परिणाम से उत्साहित अमित शाह आज भागवत से करेंगे मुलाक़ात, भविष्य की रणनीति पर होगी चर्चा

इस बैठक में अमित शाह कर्नाटक, केरल, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और 2019 लोकसभा के मद्देनज़र पार्टी में बदलाव आदि को लेकर अपनी रणनीति साझा करेंगे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
त्रिपुरा परिणाम से उत्साहित अमित शाह आज भागवत से करेंगे मुलाक़ात, भविष्य की रणनीति पर होगी चर्चा

अमित शाह मोहन भागवत से करेंगे मुलाक़ात (फाइल फोटो)

Advertisment

त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय चुनाव में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित बीजेपी के राष्ट्रीय अद्यक्ष अमित शाह रविवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाक़ात करेंगे।

माना जा रहा है कि इस बैठक में अमित शाह कर्नाटक, केरल, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और 2019 लोकसभा के मद्देनज़र पार्टी में बदलाव आदि को लेकर अपनी रणनीति साझा करेंगे।

ज़ाहिर है अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी ने अब तक सभी राज्यों के चुनाव में शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। वहीं त्रिपुरा चुनाव में अप्रत्याशित जीत पाने के बाद अमित शाह के नेतृत्व पर एक बार फिर से मुहर लग गई है।

इससे पहले शनिवार को पूर्वोत्तर राज्यों में शानदार प्रदर्शन के बाद अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि इस चुनाव के बाद उनकी नज़र कर्नाटक, केरल, ओडिशा, पश्चिम बंगाल होते हुए 2019 लोकसभा में ज़बरदस्त जीत पाने की तरफ है।

ऐसे में रविवार को होने वाली यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

और पढ़ें- मेघालय में कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा पत्र, सरकार बनाने का पेश किया दावा

Source : News Nation Bureau

Assembly Election RSS chief Mohan Bhagwat BJP RSS amit shah
Advertisment
Advertisment
Advertisment