logo-image

अमित शाह ने पूर्व आर्मी चीफ जनरल सुहाग से मिलकर 'संपर्क फ़ॉर समर्थन' कैंपेन की शुरुआत की

अमित शाह पूर्व आर्मी चीफ़ दलबीर सिंह सुहाग से मिलने के बाद संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप से भी मुलाकात की।

Updated on: 29 May 2018, 01:05 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पूर्व आर्मी चीफ़ जनरल दलबीर सिंह सुहाग के घर पर उनसे मुलाक़ात कर 'संपर्क फॉर समर्थन' कैंपेन की शुरुआत की।

अमित शाह पूर्व आर्मी चीफ़ दलबीर सिंह सुहाग से मिलने के बाद संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप से भी मुलाकात की। 

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस कैंपेन की शुरुआत मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने के अवसर पर लोगों में जागरूकता पैदा करने और समर्थन के लिये व्यापक तौर पर व्यक्तिगत संपर्क अभियान के लिए किया है। संपर्क फॉर समर्थन के दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में प्रतिष्ठित लोगों से चर्चा की जाएगी।

माना जा रहा है कि बीजेपी 2019 लोकसभा चुनाव के मद्धेनजर लोगों के बीच केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए यह कैंपेन चला रही है।

पार्टी की तरफ से जारी किये गए बयान के अनुसार 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत पार्टी के करीब 4000 कार्यकर्ता जिसमें मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और पंचायत सदस्य एक लाख से अधिक प्रतिष्ठित लोगों से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क करेंगे।

बयान में कहा गया है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह खुद करीब 50 लोगों से करेंगे मुलाकात।

और पढ़ें: जब सीमा पर जनाजे उठ रहे हो तो बातचीत अच्छी नहीं लगती: सुषमा