यूपी में शाह की क्लास से दूर हुई सहयोगी दलों की नाराजगी, गठबंधन में तालमेल के लिए बनेगी टीम

उत्तर प्रदेश सरकार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ सहयोगी दलों की नाराजगी को तात्कालिक तौर पर दूर कर लिया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ सहयोगी दलों की नाराजगी को तात्कालिक तौर पर दूर कर लिया गया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
यूपी में शाह की क्लास से दूर हुई सहयोगी दलों की नाराजगी, गठबंधन में तालमेल के लिए बनेगी टीम

बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह के साथ सीएम योगी

उत्तर प्रदेश सरकार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ सहयोगी दलों की नाराजगी को तात्कालिक तौर पर दूर कर लिया गया है।

Advertisment

पार्टी के नैशनल प्रेसिडेंट अमित शाह की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ और नाराज चल रहे सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज के चीफ ओमप्रकाश राजभर के बीच हुई बैठक में आपसी मतभेदों को दूर कर लिया गया है।

बैठक के बाद राजभर ने कहा कि उनकी सारी मांगों को मान लिया गया है और जल्दी ही सहयोगी दलों के साथ तालमेल बिठाने के लिए एक टीम का गठन किया जाएगा।

राजभर ने कहा, 'हर 15 दिनों के बाद हमारी अमित शाह जी से मुलाकात होगी और उन्होंने आरक्षण का वर्गीकरण किए जाने के मामले में सहमति दे दी है।'

राजभर ने पिछड़ी जातियों के 27 फीसदी आरक्षण में बंटवारा किए जाने या पिछली सरकार द्वारा 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के प्रस्ताव को पास किए जाने की मांग की थी।

उन्होंने कहा, 'सहयोगी दलों के साथ सामंजस्य बिठाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही एक टीम का गठन करेंगे।'

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ पर सहयोगी दलों ने उन्हें नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है।

मुख्य तौर पर दलित और ओबीसी नेताओं ने योगी के काम-काज के तरीके पर भी खुलेआम सवाल उठाए हैं और इसमें पार्टी के सांसद और विधायक भी शामिल हैं।उत्तर प्रदेश में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी बीजेपी की सहयोगी पार्टी है और सरकार में शामिल है।

इसके अलावा शाह ने अपना दल की अनुप्रिया पटले से भी मुलाकात की। अपना दल भी यूपी में बीजेपी की सहयोगी पार्टी है।

राजभर ने कई मौकों पर गठबंधन के खिलाफ सीधे मोर्चा खोला था। गौरतलब है कि राजभर ने राज्य की 10 राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में वोट नहीं दिए जाने की चेतावनी दी थी।

जिसके बाद अमित शाह ने उनसे दिल्ली बुलाकर बात की थी और जल्द ही उनकी सभी समस्याओं का समाधान किए जाने का वादा किया था।

सीएम आवास पर शाह ने यूपी बीजेपी के प्रेसिडेंट महेंद्र नाथ पांडेय के साथ अन्य पदाधिकारियों से सरकार और संगठन के अन्य पहलुओं पर चर्चा की। शाह ने अन्य पदाधिकारियों ने योगी सरकार के काम-काज की जानकारी ली।

साथ ही उन्होंने राज्य के दोनों उप-मुख्यमंत्रियों से भी मुलाकात कर उनकी राय ली। खबरों के मुताबिक योगी और राज्य के दोनों उप-मुख्यमंत्रियों में सब कुछ सही नहीं है।

और पढ़ें: राबड़ी देवी, तेज़ प्रताप और तेजस्वी की सुरक्षा में नहीं हुई कटौती: ADG

HIGHLIGHTS

  • उत्तर प्रदेश में अमित शाह ने दूर की सहयोगी दलों की नाराजगी
  • योगी सरकार से नाराज चल रहे सरकार में शामिल अन्य राजनीतिक दल

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath amit shah Om prakash rajbhar
Advertisment