ओवैसी के गढ़ में गरजे अमित शाह, बोले- हैदराबाद में बनेगा BJP का मेयर (Photo Credit: BJP (Twitter))
हैदराबाद:
हैदराबाद के निकाय चुनाव में बीजेपी का परचम लहराने के लिए अमित शाह ने कमान संभाली है. गृह मंत्री अमित शाह ने सुबह हैदराबाद के भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा की और फिर सिकंदराबाद में रोड शो किया. इस दौरान वहां की सड़कें पूरी तरह से भगवा रंग में रंग गईं. अमित शाह के रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिली, जिसका गृह मंत्री अभिवादन स्वीकार किया. फिलहाल अमित शाह हैैदराबाद में पत्रकारों को संबोधित कर रहे हैं.
आज यहां कोई भी गरीब बीमार होता है तो उसे मुफ्त इलाज का लाभ नहीं मिलता, क्या बिगाड़ा है यहां के गरीबों ने- अमित शाह
किसानों को लेकर पत्रकारों के सवाल पर अमित शाह ने कहा- किसान अब जकड़ी हुई व्यवस्था से बाहर आने वाला है.
जब पानी भरा तो केसीआर कहां थे? न कोई दौरा किया, न कॉरपोरेशन की बैठक की- अमित शाह
निजाम कल्चर से मिनी इंडिया बनेगा हैदराबाद- अमित शाह
सत्ता में आए तो हैदराबाद में से अवैध निर्माणों को गिराएंगे- अमित शाह
मजलिस से आप गुप्त समझौता क्यों कर रहे हैं. कमरे के अंदर इलू-इलू करके क्यों सीटें बांटते हो- अमित शाह
चंद्रशेखर राव पर अमित शाह का बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर राव मजलिस से गुप्त समझौता करते हैं.
हैदराबाद को नवाब, निजाम कल्चर से मुक्त करेंगे- अमित शाह
बीजेपी सरकार ने हैदराबाद के लिए बहुत कुछ किया है. हैदराबाद की जनता अब बदलाव चाहती है- अमित शाह
बारिश में शहर में पानी भरने से करीब 60 लाख लोग परेशान हुए. मजलिस के इशारों पर अवैध निर्माण होता है, इससे पानी की निकासी रुकती है- अमित शाह