logo-image

ओवैसी के गढ़ में गरजे अमित शाह, बोले- हैदराबाद में बनेगा BJP का मेयर, निजाम कल्चर से दिलाएंगे मुक्ति

अमित शाह के रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिली, जिसका गृह मंत्री अभिवादन स्वीकार किया. फिलहाल अमित शाह हैैदराबाद में पत्रकारों को संबोधित कर रहे हैं.

Updated on: 29 Nov 2020, 04:23 PM

हैदराबाद:

हैदराबाद के निकाय चुनाव में बीजेपी का परचम लहराने के लिए अमित शाह ने कमान संभाली है. गृह मंत्री अमित शाह ने सुबह हैदराबाद के भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा की और फिर सिकंदराबाद में रोड शो किया. इस दौरान वहां की सड़कें पूरी तरह से भगवा रंग में रंग गईं. अमित शाह के रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिली, जिसका गृह मंत्री अभिवादन स्वीकार किया. फिलहाल अमित शाह हैैदराबाद में पत्रकारों को संबोधित कर रहे हैं.

calenderIcon 15:32 (IST)
shareIcon

आज यहां कोई भी गरीब बीमार होता है तो उसे मुफ्त इलाज का लाभ नहीं मिलता, क्या बिगाड़ा है यहां के गरीबों ने- अमित शाह

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

किसानों को लेकर पत्रकारों के सवाल पर अमित शाह ने कहा- किसान अब जकड़ी हुई व्यवस्था से बाहर आने वाला है.

calenderIcon 15:26 (IST)
shareIcon

हैदराबाद को आईटी का हब बनाएंगे- अमित शाह 

calenderIcon 15:26 (IST)
shareIcon

हैदराबाद में इस बीजेपी का मेयर होगा- अमित शाह

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

हैदराबाद में नई संस्कृति का विकास करेंगे- अमित शाह

calenderIcon 15:24 (IST)
shareIcon

जब पानी भरा तो केसीआर कहां थे? न कोई दौरा किया, न कॉरपोरेशन की बैठक की- अमित शाह

calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

निजाम कल्चर से मिनी इंडिया बनेगा हैदराबाद- अमित शाह

calenderIcon 15:22 (IST)
shareIcon

सत्ता में आए तो हैदराबाद में से अवैध निर्माणों को गिराएंगे- अमित शाह

calenderIcon 15:22 (IST)
shareIcon

मजलिस से आप गुप्त समझौता क्यों कर रहे हैं. कमरे के अंदर इलू-इलू करके क्यों सीटें बांटते हो- अमित शाह

calenderIcon 15:21 (IST)
shareIcon

हिम्मत है तो खुलकर मजलिस से समझौता कीजिए- अमित शाह

calenderIcon 15:21 (IST)
shareIcon

चंद्रशेखर राव पर अमित शाह का बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर राव मजलिस से गुप्त समझौता करते हैं. 

calenderIcon 15:20 (IST)
shareIcon

हैदराबाद को नवाब, निजाम कल्चर से मुक्त करेंगे- अमित शाह

calenderIcon 15:20 (IST)
shareIcon

बीजेपी सरकार ने हैदराबाद के लिए बहुत कुछ किया है. हैदराबाद की जनता अब बदलाव चाहती है- अमित शाह

calenderIcon 15:18 (IST)
shareIcon

बारिश में शहर में पानी भरने से करीब 60 लाख लोग परेशान हुए. मजलिस के इशारों पर अवैध निर्माण होता है, इससे पानी की निकासी रुकती है- अमित शाह

calenderIcon 15:17 (IST)
shareIcon

अमित शाह ने कहा- हैदराबाद में जिस प्रकार का कॉरपोरेशन TRS और मजलिस के नेतृत्व में चला है, वो हैदराबाद को विश्व का IT हब बनाने में सबसे बड़ा रोढ़ा है.