गृह मंत्रालय ने तौहीद जमात चेन्नई कार्यालय को किया टेक ओवर
गृह मंत्रालय ने चेन्नई स्थित तौहीद जमात के कार्यालय को टेक ओवर किया है. यह कार्रवाई गृह मंत्रालय ने गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर हुई. गृह मंत्रालय ने तौहीद जमात चेन्नई कार्यालय का अधिग्रहण दुश्मन कानून (The Enemy Property Act) के तहत किया.
आमित शाह( Photo Credit : गृह मंत्रालय ने तौहीद जमात चेन्नई कार्यालय को किया टेक ओवर)
गृह मंत्रालय ने चेन्नई स्थित तौहीद जमात के कार्यालय को टेक ओवर किया है. यह कार्रवाई गृह मंत्रालय के गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर हुई. गृह मंत्रालय ने तौहीद जमात चेन्नई कार्यालय का अधिग्रहण शत्रु कानून (शत्रु संपत्ति अधिनियम) (The Enemy Property Act) के तहत किया.