logo-image

अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, नड्डा और राजनाथ ने की जल्दी ठीक होने की प्रार्थना

अमितजी, हर चुनौती के सामने आपकी दृढ़ता और इच्छाशक्ति एक मिसाल रही है. कोरोना वायरस की इस बड़ी चुनौती पर भी आप निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है.

Updated on: 02 Aug 2020, 06:31 PM

नई दिल्‍ली:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमित शाह डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. अमित शाह कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी पाते ही भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तुरंत ही ट्वीट कर उनके जल्दी ही स्वस्थ्य होने की कामना की है. नड्डा ने ट्वीटर पर लिखा, माननीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी अमित शाह के स्वास्थ्य लाभ के लिए और उनके कोरोना वायरस संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीटर पर लिखा कि, अमितजी, हर चुनौती के सामने आपकी दृढ़ता और इच्छाशक्ति एक मिसाल रही है. कोरोना वायरस की इस बड़ी चुनौती पर भी आप निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है.

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी पाने पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है. रविशंकर प्रसाद ने गृहमंत्री अमित शाह को जल्दी से स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करते हुए ट्वीटर पर लिखा, अमित शाह जी! आप शीघ्र ही स्वस्थ हो कर पुनः उसी ऊर्जा के साथ देश सेवा में लगें ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है. @AmitShah

वहीं इसके पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके बताया, 'कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं.' इसके साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.