logo-image

विधानसभा चुनाव की तैयारी में अमित शाह, महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के नेताओं के साथ किया मंथन

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद अब बीजेपी की नजर आगामी विधानसभा चुनावों पर है.

Updated on: 09 Jun 2019, 01:28 PM

highlights

  • अमित शाह ने विधानसभा चुनाव को लेकर की बैठक
  • हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के नेताओं के साथ की बैठक
  • साल के अंत में इन राज्यों के अंत में होने है चुनाव

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद अब बीजेपी की नजर आगामी विधानसभा चुनावों पर है. इसके मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया गया.

एएनआई के मुताबिक इस साल के अंत में इन राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के मुख्य समूहों के साथ पार्टी कार्यालय में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक हुई.

गौरतलब है कि इस साल के अंतर में महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में विधानसभा के चुनाव होने हैं.

और पढ़ें: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर आई यह बड़ी खबर, जानिए कब होगी वोटिंग

बता दें कि अमित शाह ने 13 और 14 जून को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुख नेताओं की दिल्ली में मीटिंग बुलाई है. इस दौरान पार्टी के संगठन चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी बातचीत होगी. गृहमंत्रालय का पदभार संभालने के बाद बीजेपी का अध्यक्ष कौन होगा इसे लेकर चर्चा का विषय तेज हो गया.