अमित शाह के बिहार दौरे पर तेजस्वी का नीतीश पर तंज, कहा- 'तब मैं मजबूत था अब मजबूर हूं'

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने नीतीश और अमित शाह के डिनर पर हो रही मुलाकात पर तंज कसा है।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने नीतीश और अमित शाह के डिनर पर हो रही मुलाकात पर तंज कसा है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
अमित शाह के बिहार दौरे पर तेजस्वी का नीतीश पर तंज, कहा- 'तब मैं मजबूत था अब मजबूर हूं'

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फोटो: @yadavtejashwi)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह के 12 जुलाई के बिहार दौरे को लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है।

Advertisment

अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं में जहां जबरदस्त उत्साह है वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलाकात को लेकर विपक्ष निशाना भी साध रही है।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने नीतीश और अमित शाह के डिनर पर हो रही मुलाकात पर तंज कसा है।

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, 'कल (गुरुवार को) नीतीश कुमार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को विस्तृत बिंदुवार स्पष्टीकरण देंगे कि उन्होंने जून 2010 में नरेंद्र मोदी का भोज अंतिम क्षणों में क्यों रद्द किया था और अब मजबूरन किन परिस्थितियों में आपको भोज दिया जा रहा है? शायद कहेंगे कि तब मैं मजबूत था अब मजबूर हूं।'

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में शाह के बिहार दौरे के बाद 'साइड इफेक्ट' की आशंका जताते हुए लिखा, '18 वर्षो के अजीज साथी गिरिराज सिंह और नीतीश कुमार अंदरखाने मिलकर ऊपर से बनावटी विरोध प्रकट करते है।'

उन्होंने आगे लिखा, 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बाद अब दोनों के साथ वर्षों से अर्जित अति विशेष नालेज शेयरिंग एवं ट्रेनिंग देने अमित शाह बिहार आ रहे है। कुछ दिनों बाद बिहार में साइड इफेक्ट्स दिखेंगे।'

गौरतलब है कि शाह गुरुवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। शाह के आगमन को लेकर राजधानी भगवामय हो गया है। शहर की सभी सड़कें बैनर, पोस्टरों से पटा हुआ है। शाह शुक्रवार की सुबह दिल्ली लौटेंगे।

और पढ़ें: मॉब लिंचिंग के दोषियों को माला पहनाने पर जयंत सिन्हा ने मांगी माफी

Source : IANS

Nitish Kumar Bihar BJP RJD JDU amit shah Tejashwi yadav Amit Shah Bihar Visit
Advertisment