अमित शाह का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- आंख मारने से फुर्सत मिले तो तथ्यों की करें जांच, दलितों के साथ कांग्रेस करती है दयाभाव जैसा व्यवहार

भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को तथ्यों को जांचने की सलाह दी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अमित शाह का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- आंख मारने से फुर्सत मिले तो तथ्यों की करें जांच, दलितों के साथ कांग्रेस करती है दयाभाव जैसा व्यवहार

अमित शाह (ANI)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को तथ्यों को जांचने की सलाह दी। साथ ही कांग्रेस पार्टी पर दलितों के साथ दयाभाव और उन्हें कमतर दिखाने जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया। BJP अध्यक्ष की यह टिप्पणी राहुल गांधी के सरकार पर 'दलित विरोधी मानसिकता' की टिप्पणी के तुरंत बाद आई है।

Advertisment

अमित शाह ने ट्वीट में कहा, 'राहुलजी, जब आप को आंख मारने और संसद को बाधित करने से फुर्सत मिले तो तथ्य जांच लें। राजग सरकार ने अपने कैबिनेट फैसले और संसद के जरिए अधिनियम में संशोधन कर इसे मजबूत किया है। फिर आप इसका विरोध क्यों कर रहे हैं।'

ये भी पढ़ें: जहां कहीं भी बीजेपी सरकार में है, वहां दलितों को 'पीटा गया है और दबाया गया है': राहुल गांधी

बता दें कि राहुल गांधी ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वंचितों के खिलाफ अत्याचार रोकने वाले अधिनियम को कमजोर करने वाले न्यायाधीश के पुनर्नियोजन से सरकार की दलित विरोधी मानसिकता जाहिर हुई है।

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के दिल में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है।

अमित शाह ने कहा, 'अच्छा होता अगर कांग्रेस अध्यक्ष अपनी पार्टी द्वारा डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर, बाबू जगजीवन राम और सीताराम केसरी के साथ किए गए व्यवहार के बारे में बोलते। कांग्रेस का दलितों के साथ व्यवहार का तरीका दयाभाव जैसा और उन्हें कमतर दिखाने वाला रहा है। सालों से कांग्रेस ने दलित आकांक्षाओं का अपमान किया है।'

ये भी पढ़ें: राज्यसभा उपसभापति चुनाव में हार के बाद राहुल के नेतृत्व पर उठे सवाल, कहा- दूसरी पार्टी का उम्मीदवार होता तो मिलते ज्यादा वोट?

सर्वोच्च न्यायालय ने 20 मार्च के अपने आदेश में एससी/एसटी अधिनियम (Sc/St Act) के तहत मामला दर्ज करने से पहले कड़े सुरक्षा उपाय निर्धारित किए थे। इसमें प्रारंभिक जांच और अग्रिम जमानत के प्रावधान शामिल थे। अदालत ने ऐसा आदेश व्यक्तिगत और राजनीतिक कारणों से अधिनियम के दुरुपयोग के उदाहरणों का हवाला देते हुए दिया था।

इस आदेश से दलित नाराज हुए थे। सर्वोच्च न्यायालय से न्यायमूर्ति गोयल 6 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए। इसी दिन उन्हें एनजीटी (NGT) का चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया।

सरकार ने 1989 के अधिनियम में संशोधन किया है, जिसने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को पलट दिया और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के प्रावधान को बहाल कर दिया। इस संशोधन को लोकसभा ने सोमवार को पारित कर दिया।

ये भी पढ़ें: बीजेपी पैसे से जनजातीय वोटों को खरीदने का कर रही प्रयास: ममता बनर्जी

राज्यसभा सांसद शाह ने यह भी कहा कि क्या यह एक संयोग है कि जिस साल सोनिया गांधी कांग्रेस में शामिल हुईं, उसी साल तीसरे मोर्चे-कांग्रेस सरकार ने पदोन्नति में आरक्षण का विरोध किया। जिस साल राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बने, वे एक मजबूत एससी/एसटी अधिनियम और ओबीसी आयोग का विरोध करते हैं! इससे उनकी पिछड़ा विरोधी मानसिकता दिख रही है।

Source : IANS

Supreme Court rahul gandhi congress BJP SCST amit shah Dalit
      
Advertisment