सपा पर शाह का हमला, कहा पहले कुनबा संभालें अखिलेश यादव

कानपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ''सपा एक बंटा हुआ घर है और वह राज्य को संभालने की स्थिति में नहीं है।''

कानपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ''सपा एक बंटा हुआ घर है और वह राज्य को संभालने की स्थिति में नहीं है।''

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
सपा पर शाह का हमला, कहा पहले कुनबा संभालें अखिलेश यादव

अमित शाह (फाइल फोटो)

बीजेपी के प्रेसिडेंट अमित शाह ने शुक्रवार को समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधा। कानपुर में धम्म चेतना यात्रा समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ''सपा एक बंटा हुआ घर है और वह राज्य को संभालने की स्थिति में नहीं है। सपा सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल रही है।''

Advertisment

सपा परिवार के घर में चल रही लड़ाई पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रमुख ने कहा कि जो पार्टी अपने लोगों को साथ रखने में सफल नहीं हो पा रही है वह राज्य को कैसे संभाल सकती हैं।

शाह ने कहा, समाजवादी पार्टी बंटा हुआ घर है और यह राज्य को नहीं चला सकती। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''जो अपने घर को नहीं संभाल पा रहे है वह पूरा राज्य क्या संभालेंगे। अखिलेश जी पहले अपना कुनबा ठीक कर लो। ''

पिछले कुछ महीनों से सपा सरकार और पार्टी पर नियंत्रण को लेकर मुलायम सिंह यादव के परिवार में जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है।

amit shah mulayam-singh-yadav BJP
Advertisment