बीजेपी के प्रेसिडेंट अमित शाह ने शुक्रवार को समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधा। कानपुर में धम्म चेतना यात्रा समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ''सपा एक बंटा हुआ घर है और वह राज्य को संभालने की स्थिति में नहीं है। सपा सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल रही है।''
सपा परिवार के घर में चल रही लड़ाई पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रमुख ने कहा कि जो पार्टी अपने लोगों को साथ रखने में सफल नहीं हो पा रही है वह राज्य को कैसे संभाल सकती हैं।
शाह ने कहा, समाजवादी पार्टी बंटा हुआ घर है और यह राज्य को नहीं चला सकती। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''जो अपने घर को नहीं संभाल पा रहे है वह पूरा राज्य क्या संभालेंगे। अखिलेश जी पहले अपना कुनबा ठीक कर लो। ''
पिछले कुछ महीनों से सपा सरकार और पार्टी पर नियंत्रण को लेकर मुलायम सिंह यादव के परिवार में जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है।