Bihar Election : बीजेपी की रणनीतियों पर चर्चा के लिए जेपी नड्डा के घर पहुंचे अमित शाह

एनडीए में शामिल दल सीट को लेकर असमंजस में है. कुछ दिन पहले एनडीए में सीट बांटवारे को लेकर सहमती बनने की बात सामने आई थी. तो माना जा रहा था. इसी सीट बांटवारे के फॉर्मूले पर एनडीए चुनाव लड़ेगी और प्रत्याशी उतारेगी

एनडीए में शामिल दल सीट को लेकर असमंजस में है. कुछ दिन पहले एनडीए में सीट बांटवारे को लेकर सहमती बनने की बात सामने आई थी. तो माना जा रहा था. इसी सीट बांटवारे के फॉर्मूले पर एनडीए चुनाव लड़ेगी और प्रत्याशी उतारेगी

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Amit Shah and JP Nadda

अमित शाह एंड जेपी नड्डा( Photo Credit : न्यूज नेशन )

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 28 अक्तूबर को वोटिंग होगी. पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है. वहीं, बिहार चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के घर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर बातचीत होगी, क्योंकि एनडीए में अभी सीट बांटवारे को लेकर कुछ साफ नहीं है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : पटना में बीजेपी नेता 'राजू बाबा' की गोली मारकर हत्या, 2 दिन पहले हुए थे पार्टी में शामिल

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. जिसमें 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए एक अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. वहीं, नामांकन प्रक्रिया के बाद 12 अक्टूबर को नाम वापस लेने की तारीख तय है.

यह भी पढ़ें : Bihar Election 2020 : पहले चरण की 71 सीटों पर नामांकन आज से शुरू

वहीं, एनडीए में शामिल दल सीट को लेकर असमंजस की हालात में है. कुछ दिन पहले एनडीए में सीट बांटवारे को लेकर सहमती बनने की बात सामने आई थी. तो माना जा रहा था. इसी सीट बांटवारे के फॉर्मूले पर एनडीए चुनाव लड़ेगी और प्रत्याशी उतारेगी, लेकिन सीटों पर सहमती नहीं बन पाने से बिहार का सियासत में अटकलों का बाजार गर्म है.

पहले चरण की 71 विधानसभा सीटें
बिहार चुनाव के पहले चरण की विधानसभा सीटें है, जिनमें मखदूमपुर (एससी), गोह, ओबरा, नबी नगर, कुटुम्बा (एससी), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, (एससी), बाराचट्टी (एससी), बोध गया (एससी), गया टाउन, टीकरी, बेलागंज, अतरी, कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया (एससी), बांका, कटोरिया (एसटी), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़, लखीसराय, शेखपुरा, बारबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी (एससी), जेहानाबाद, घोसी, वजीरगंज, पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बराहरा, आरा, अगियांव (एससी), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, दुमरांव, रायपुर (एससी), मोहनिया (एससी), भाबुआ, चैनपुर, चेनारी (एससी), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, देहरी, कराकट, अरवल, कुर्था,राजौली (एससी), हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वरसालीगंज, सिकंदरा (एससी), जमुई, झाझा, चकाई सीटें शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

BJP amit shah JP Nadda BJP President JP Nadda Union Home Minister Amit Shah जेपी नड्डा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Bihar Assembly Elections 2020
      
Advertisment