अमित शाह का बड़ा ऐलान- जम्मू-कश्मीर के पंचायत सदस्यों को मिलेगा 2 लाख का जीवन बीमा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने नवगठित जम्मू-कश्मीर व लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी सरपंचों व पंचों को दो लाख रुपये का जीवन बीमा प्रदान करने का आश्वासन दिया.

author-image
Deepak Pandey
New Update
अमित शाह का बड़ा ऐलान- जम्मू-कश्मीर के पंचायत सदस्यों को मिलेगा 2 लाख का जीवन बीमा

गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने नवगठित जम्मू-कश्मीर व लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी सरपंचों व पंचों को दो लाख रुपये का जीवन बीमा प्रदान करने का आश्वासन दिया. जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को हटाने के बाद गृह मंत्री ने मंगलवार को राज्य के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ अपनी पहली बैठक की. बैठक के दौरान गृह मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को क्षेत्र में सामान्य स्थिति हो जाने पर पूर्ण रूप से संचार बहाल करने का आश्वासन भी दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःपाकिस्तानी मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने फिर भारत पर उगला जहर, कहीं ये बड़ी बात

शाह ने अपने उत्तरी ब्लॉक कार्यालय में पंचों और सरपंचों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. अनुच्छेद-370 को हटाते हुए राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया है. इसमें जम्मू एवं कश्मीर (विधानसभा के साथ) व लद्दाख (बिना विधानसभा) शामिल हैं. इसके बाद से ही एहतियात के तौर पर जम्मू एवं कश्मीर में मोबाइल और इंटरनेट संचार पर प्रतिबंध लगा दिया गया.

गृह मंत्री के साथ बैठक के बाद एक पंचायत सदस्य मीर जुनैद ने कहा, "गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में प्रत्येक पंच और सरपंच को दो लाख रुपये का बीमा प्रदान करने का आश्वासन दिया है." केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त सचिव ज्ञानेश कुमार और कश्मीर डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ेंःआर्टिकल-370 हटने के बाद जम्मू- कश्मीर में जमीन पर महाराष्ट्र सरकार की नजर, हुआ ये बड़ा ऐलान 

बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर के ही रहने वाले मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि गृह मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को जम्मू-कश्मीर में फैली गलत सूचनाओं से गुमराह नहीं होने के लिए कहा. उन्होंने यह भी कहा कि अमित शाह ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि जल्द ही एक समय आएगा जब किसी को सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता नहीं होगी और जम्मू एवं कश्मीर में हर जगह शांति होगी.

जितेंद्र सिंह ने बताया कि सरपंचों ने गृह मंत्री को आश्वासन दिया है कि वे बीडीसी (खंड विकास परिषद) चुनावों में पूरे उत्साह के साथ भाग लेंगे. परिषद के चुनाव अगले दो महीनों में होने वाले हैं. मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि अब प्रत्येक गांवों में चार से पांच युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा, "सरकार सरपंचों के माध्यम से गांवों के लोगों तक पहुंचेगी. लोगों की प्राथमिकताएं जरूरत के आधार पर तय की जाएंगी."

Panchavat Members jammu-kashmir Kashmiri Delegation Kashmir issue amit shah home-minister Kash
      
Advertisment