logo-image

PM मोदी के बाद अमित शाह ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)  ने भी कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवा ली है. अमित शाह को वैक्सीन मेंदाता अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा लगाई गई है.

Updated on: 01 Mar 2021, 07:36 PM

दिल्ली :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)  ने भी कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवा ली है. अमित शाह को वैक्सीन मेंदाता अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा लगाई गई है. बता दें कि आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन लगवाई है. इससे पहले पीएम मोदी ने आज एम्स (AIIMS) पहुंचकर कोवैक्सीन का पहला डोज लगवाया. पीएम मोदी को दूसरा डोज 28 दिन बाद लगेगा. गृह मंत्री अमित शाह की उम्र 56 साल साल है. वहीं पीएम मोदी की उम्र 70 साल है. 

देशभर में कोरोना वायरस टीकाकरण का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और किसी भी बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. अमित शाह दूसरी कैटेगरी में आते हैं.