आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election-2019) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) वोटरों को लुभाने में जुट गई है. रविवार यानी आज बीजेपी दिल्ली के रामलीला मैदान में दलित वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए 'भीम महासंगम विजय संकल्प-2019' रैली का आयोजन कर रही है. इस रैली को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे. इतना ही नहीं इस रैली में 5 हजार किलो 'समरसता खिचड़ी' पकाकर बीजेपी बांटेगी. इस समरसता खिचड़ी के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सभी 14 जिलों के परिवारों के घर-घर जाकर चावल, दाल, नमक व अन्य सामग्री को इकट्ठा किया है.
इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019: BJP ने दिल्ली, हरियाणा समेत इन राज्यों के चुनाव प्रभारियों की लिस्ट जारी की
इतना ही नहीं इस रैली में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनेगा. 20 फीट व्यास वाले और छह फीट गहरे बर्तन में खिचड़ी को पकाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा.
इस रैली में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी(BJP delhi president Manoj Tiwari), थावर चंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot), रामलाल, श्याम जाजू समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव प्रभारियों और सह प्रभारी की दूसरी सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने इससे पहले 26 दिसंबर को 17 राज्यों और चंडीगढ़ के लिए चुनाव प्रभारियों की सूची जारी की थी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और जयभान सिंह पवैया, कर्नाटक के लिए मुरलीधर राव और किरण महेश्वरी, उत्तर प्रदेश (प्रभारी) के लिए जगत प्रसाद नड्डा, हरियाणा के लिए कलराज मिश्र और विश्वास सारंग, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर के लिए के लिए अविनाश राय खन्ना, तमिलनाडु, पुद्दूचेरी और अंडमान-निकोबार के लिए पीयूष गोयल और सी टी रवि को चुनाव प्रभारी/सह प्रभारी नियुक्त किया है.
Source : News Nation Bureau