अमित शाह ने माना, 2019 में SP-BSP गठबंधन बीजेपी के लिए होगी चुनौती

शाह ने मोदी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर पत्रकारों से कहा कि अगर बीएसपी और एसपी गठबंधन बना कर चुनाव लड़ेंगी, तो यह हमारे लिए एक चुनौती होगी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अमित शाह ने माना, 2019 में SP-BSP गठबंधन बीजेपी के लिए होगी चुनौती

SP-BSP गठबंधन बीजेपी के लिए होगी चुनौती (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि 2019 में उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) के बीच गठबंधन बीजेपी के लिए चुनौती साबित होगा।

Advertisment

साथ ही कहा कि बीजेपी, कांग्रेस को या तो अमेठी में या रायबरेली में हराएगी।

शाह ने मोदी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर पत्रकारों से कहा, 'अगर बीएसपी और एसपी गठबंधन बना कर चुनाव लड़ेंगी, तो यह हमारे लिए एक चुनौती होगी। लेकिन, हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि हम अमेठी या रायबरेली में से एक सीट जरूर जीतेंगे।'

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हम महाराष्ट्र में गठबंधन के पुराने साथी शिवसेना से अलग नहीं होना चाहते हैं लेकिन अगर शिवसेना अपनी अलग राह चुनना चाहती है, तो फिर हम क्या कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, '2019 में बीजेपी महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ चुनाव लड़ेगी। हम उन्हें एनडीए से बाहर नहीं करना चाहते हैं। लेकिन अगर वे बाहर जाते हैं, तो यह उनकी इच्छा है। हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं।'

और पढ़ें- NIA ने लश्कर के 10 आतंकियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट

शाह ने विपक्षी पार्टियों पर कहा, 'वे लोग 2014 में भी हमारे खिलाफ लड़े थे लेकिन हमें रोकने में नाकामयाब रहे थे। उन लोगों की अपने-अपने राज्यों में उपस्थिति है। अगर वे एकसाथ आते हैं तो भी वे हमें हरा पाने में सफल नहीं होंगे।'

उन्होंने कहा कि 2019 में बीजेपी ऐसी अस्सी सीटें जीतेगी जहां वह बीते चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सकी थी।

उन्होंने कहा, 'हमलोग ऐसी सीटों पर जीत हासिल करेंगे जोकि पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और अन्य जगहों पर हैं।'

बीजेपी अध्यक्ष ने साथ ही कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को बदला नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी के नए अध्यक्ष की घोषणा 26 मई के बाद की जाएगी।

और पढ़ें- कर्नाटक फ्लोर टेस्ट: कुमारस्वामी ने 117 वोटों के साथ जीता विश्वासमत

Source : News Nation Bureau

amit shah 2019 elections sp-bsp alliance BJP
      
Advertisment