भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर अमित मिश्रा ने तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की जमकर तारीफ की है. मिश्रा ने कहा कि सैनी में गजब की प्रतिभा है. भारत को ऐसे ही तीन-चार और गेंदबाजों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस वक्त भारतीय टीम कई युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं, यह सभी अनुभव हासिल करने के साथ ही लंबे वक्त तक देश के लिए खेलेंगे. 26 साल की उम्र में पर्दापण करने वाले सैनी ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले T-20 मैच में मात्र 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे.
यह भी पढ़ें ः भारत-वेस्टइंडीज पहला One Day INternational आज, जानिए मैच की पूरी जानकारी
अमित मिश्रा ने कहा कि सैनी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन उसे ठीक से निखारने की जरूरत है. सैनी पिछले करीब एक साल से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, साथ ही आईपीएल में भी बेहतर खेल दिखा रहे हैं. मिश्रा ने यह बात दिल्ली में आयोजित एयरटेल हॉफ मैराथन के उद्घाटन के अवसर पर कही.
यह भी पढ़ें ः इन आंकड़ों को देखकर आप समझ जाएंगे, कितने शक्तिशाली हैं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज
पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा कि फिलवक्त भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं. सभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उनमें जो भी हिचक है, वह अनुभव की कमी के कारण है. इस वक्त की टीम अपने आप में पूर्ण है, तेज गेंदबाज और स्पिनर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही मध्यमक्रम भी अच्छा खेल रहा है. मिश्रा ने कहा कि जो भी युवा इस वक्त टीम में हैं, वे एक अनुभव हासिल करते हुए लंबे वक्त तक देश के लिए खेलेंगे. जब उनसे अनिल कुंबले और सुनील जोशी के गेंदबाजी कोच बनने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है.
यह भी पढ़ें ः धारा 370 के बाद क्रिकेट के मैदान में भी पाकिस्तान को पटखनी देगा टीम इंडिया का यह खिलाड़ी
ज्ञात हो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ T-20 सीरीज के तीसरे और अखिरी मैच में नवदीप ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था. उन्होंने चार ओवर में 34 रन देते हुए दो विकेट हासिल किए थे. सैनी ने कायरन पोलार्ड को पंत के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट कराया, वहीं निकोलस पूरन को भी सस्ते में चलता किया था.
तीन मैचों की पूरी सीरीज की बात करें तो नवदीप ने पहले मैच में चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे. हालांकि सीरीज के दूसरे मैच में तीन ओवर में 27 रन दिए थे, लेकिन कोई विकेट उन्हें नहीं मिला.
Source : PTI