असम के राज्यसभा सांसद अमित कुमार भुइयां ने शुक्रवार को राज्य में पेयजल का मुद्दा उठाया।
मुद्दा उठाते हुए भुइयां ने कहा कि असम में पीने के साफ पानी की काफी कमी है।
उन्होंने कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी राज्य से होकर बहती है, इसके बावजूद लोगों को परेशानी हो रही है।
सांसद ने बताया कि शहरों में केवल 30 प्रतिशत पेयजल आपूर्ति पाइपलाइनों द्वारा की जाती है और इसका अधिकांश हिस्सा सरकारी परिसरों में होता है।
उन्होंने सीनेरे से इस मुद्दे पर विचार करने और मसले का हल निकालने का आग्रह किया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS