भारत-जापान के साथ नौसेना अभ्यास में  मिग 29K ने दिखाया करतब

एयर डोमेन ऑपरेशंस में आईएनएस कोच्चि के डेक से लॉन्च किए गए एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट पर उन्नत एंटी-एयरक्राफ्ट फायरिंग अभ्यास और भारतीय नौसेना के मिग 29K लड़ाकू विमानों द्वारा नियंत्रित बियॉन्ड विजुअल रेंज (बीवीआर) लड़ाकू अभ्यास शामिल थे.  

एयर डोमेन ऑपरेशंस में आईएनएस कोच्चि के डेक से लॉन्च किए गए एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट पर उन्नत एंटी-एयरक्राफ्ट फायरिंग अभ्यास और भारतीय नौसेना के मिग 29K लड़ाकू विमानों द्वारा नियंत्रित बियॉन्ड विजुअल रेंज (बीवीआर) लड़ाकू अभ्यास शामिल थे.  

author-image
Pradeep Singh
New Update
MIG 29K

नौसेना का मिग 29K ( Photo Credit : News Nation)

भारत और जापान की नौसेनाओं ने तीन दिवसीय संयुक्त समुद्री अभ्यास किया. JIMEX नामक वार्षिक अभ्यास 6 से 8 अक्टूबर तक अरब सागर में आयोजित किया गया था. भारतीय नौसेना (IN) और जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स (JMSDF) के जहाजों और विमानों ने समुद्री संचालन के साथ-साथ हवाई क्षेत्र के वायु, सतह और उप-सतह आयामों पर इस अभ्यास में भाग लिया. जिसमें उच्च गति के संचालन पर ध्यान केंद्रित किया गया. स्वदेशी  गाइडेड मिसाइल विध्वंसक, आईएनएस कोच्चि और आईएनएस तेग ने भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व किया. एयर डोमेन ऑपरेशंस में आईएनएस कोच्चि के डेक से लॉन्च किए गए एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट पर उन्नत एंटी-एयरक्राफ्ट फायरिंग अभ्यास और भारतीय नौसेना के मिग 29K लड़ाकू विमानों द्वारा नियंत्रित बियॉन्ड विजुअल रेंज (बीवीआर) लड़ाकू अभ्यास शामिल थे.  
 
भारतीय नौसेना और जापानी समुद्री आत्मरक्षा बल (जेएमएसडीएफ) का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास कई वर्षों से किया जा रहा है. इस अभ्यास का उद्देश्य स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र का एहसास करना है.

Advertisment

जेएमएसडीएफ का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में भारत और जापान के बीच नौसेना सहयोग का दायरा बढ़ा है. पिछले साल सितंबर के महीने में भारतीय नौसेना और जेएमएसडीएफ ने तीन दिवसीय नौसैनिक अभ्यास जेआईएमईएक्स-2020 आयोजित किया था. 

यह भी पढ़ें: डेनमार्क की PM फ्रेडरिक्सन ने प्रधानमंत्री मोदी से की चर्चा, दुनिया के लिए प्रेरणा स्रोत बताया

बता दें कि पिछले साल चीन और पाकिस्तान सीमा पर जारी गतिरोध के बीच मालाबार नौसेना अभ्यास का दूसरा चरण उत्तरी अरब सागर में शुरू हुआ. 17-20 नवंबर के बीच हुए मालाबार नौसेना अभ्यास में चार देश - भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया हिस्सा लिया था. जिसके बाद इस नौसेना अभ्यास ने चीन की चिंता बढ़ा दी थी. 

इससे पहले 3 से 6 नवंबर 2020 को बंगाल की खाड़ी में मालाबार नौसेना अभ्यास का पहला चरण संपन्न किया गया था. वहीं, दूसरे चरण में ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेनाओं के बीच बढ़ती जटिलता के समन्वित संचालन शामिल हुए थे.

भारतीय नौसेना के स्वदेशी निर्मित पनडुब्बी खंडेरी और पी-8आई समुद्री टोही विमान भी अभ्यास के दौरान अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया था. इस अभ्यास में अमेरिकी नौसेना की स्ट्राइक कैरियर निमित्ज में पी-8ए समुद्री टोही विमान के अलावा क्रूजर प्रिंसटन और विध्वंसक स्टेरेट शामिल थे. वहीं, रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी को अभिन्न हेलीकॉप्टर के साथ-साथ बैलरेट का प्रतिनिधित्व किया गया था. चार देशों के बीच हो रहे सुंयक्त नौसेना मालाबार अभ्यास में जेएमएसडीएफ भी हिस्सा लिया था.

नौसेना मालाबार अभ्यास 2020 का दूसरा चरण भारतीय नौसेना के विक्रमादित्य कैरियर बैटल ग्रुप और यूएस नेवी के निमित्ज कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के आसपास केंद्रित संयुक्त ऑपरेशन का गवाह बना. भाग लेने वाले नौसैनिकों के जहाजों, पनडुब्बी और विमानों के साथ दो वाहक अगले चार दिनों तक अभियानों में लगे रहे. इन अभ्यासों में विक्रमादित्य एफ-18 के एमआईजी- 29K लड़ाकू विमानों द्वारा क्रॉस-डेक फ्लाइंग संचालन और उन्नत वायु रक्षा अभ्यास भी शामिल था.

HIGHLIGHTS

  • JIMEX नामक वार्षिक अभ्यास 6 से 8 अक्टूबर तक अरब सागर में आयोजित किया गया
  • भारतीय नौसेना और जापानी समुद्री आत्मरक्षा बल (जेएमएसडीएफ) का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास कई वर्षों से किया जा रहा है
  • इस अभ्यास का उद्देश्य स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र का एहसास करना है
maritime exercise Indian Navys MiG 29K aircraft JIMEX JMSDF
Advertisment