शंभू बॉर्डर पर जारी झड़प के बीच दिल्ली में आज दस्तक देने का किसानों ने किया ऐलान, जानें अब तक का अपडेट

पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान संगठनों का बॉर्डर पर बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, लेकिन किसानों ने उसे भी बर्बाद कर दिया है. 

पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान संगठनों का बॉर्डर पर बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, लेकिन किसानों ने उसे भी बर्बाद कर दिया है. 

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
farmers movement 2024

किसान आंदोलन 2024( Photo Credit : Twitter)

Farmers Protest 2024: पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. बता दें कि सड़कों पर आंदोलन के कारण आम लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान संगठनों का बॉर्डर पर बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, लेकिन किसानों ने उसे भी बर्बाद कर दिया है. 

Advertisment

गाजियाबाद बॉर्डर से सामने आईं तस्वीरें

पुलिस और किसानों के बीच हुई इस झड़प में कई लोग घायल हो गए. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत अपनी कई मांगें मनवाने के लिए किसानों ने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है. आपको बता दें कि आज यानी बुधवार को किसान संगठनों ने देश की राजधानी दिल्ली में घुसने का ऐलान किया है. वहीं, गाजियाबाद बॉर्डर से सुबह-सुबह तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें पुलिसकर्मी काफी अलर्ट नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसानों को रोकने के लिए कैसे सीमेंट के बैरिकेड बनाए गए हैं.

शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प

आज किसानों ने ऐलान किया है कि उन्हें आज किसी भी कीमत पर दिल्ली में प्रवेश करना होगा. वहीं, हरियाणा पंजाब शंभू बॉर्डर से भी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें किसानों और पुलिस के बीच झड़प देखी जा सकती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसान और पुलिस बल आमने-सामने हैं.

Source : News Nation Bureau

farmer-protest msp Farmer Movement Delhi ambhu Border Farmer Protest
Advertisment