logo-image

जवानों की शहादत के बाद बिगड़े भारत-पाक संबंध, कांग्रेस ने कहा बातचीत ही विकल्प

जम्मू-कश्मीर के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत किए जाने के मामले में पाकिस्तान की निंदा करते हुए कांग्रेस ने कहा कि यह पूरा वाकया पाकिस्तानी सेना के बर्बर चेहरे को सामने लाता है।

Updated on: 02 May 2017, 10:31 AM

highlights

  • कश्मीर के हालात के लिए कांग्रेस ने पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार को बताया जिम्मेदार
  • कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पाकिस्तान से बातचीत नहीं करने का फैसला गलत

New Delhi:

जम्मू-कश्मीर के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत किए जाने के मामले में पाकिस्तान की निंदा करते हुए कांग्रेस ने कहा कि यह पूरा वाकया पाकिस्तानी सेना के बर्बर चेहरे को सामने लाता है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'घाटी में जो कुछ भी हो रहा है वह भारत और उसकी सुरक्षा के लिए बेहद चिंताजनक है। यह सभी घटनाएं पाकिस्तानी सेना के बर्बर चेहरे को दिखाता है क्योंकि वह सेना के जवानों के सिर अपने साथ ले गए।'

आजाद ने कहा कि इस हालात में भारत सरकार का रवैया निराशाजनक है क्योंकि अभी तक किसी सरकार ने यह नहीं कहा है कि वह पाकिस्तान या अन्य हितधारकों से बात नहीं करेंगे।

और पढ़ें: पाकिस्तानी सैनिकों ने घात लगाकर किया था हमला, भारत ने दिया करारा जवाब देते हुए उड़ा दी पाकिस्तान की चौकियां

उन्होंने कहा, 'पड़ोसी देशों से खराब संबंध के बावजूद भारत सरकार ने कभी यह नहीं कहा कि संबंधों को सुधारने के लिए वह पाकिस्तान या अन्य हितधारकों के साथ बात नहीं करेंगे।'

आजाद ने कहा कि यह देश और राज्य दोनों के लिए बेहद दुख की समय है। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि सरकार स्थिति को संभालने में विफल रही है। हम चाहे पाकिस्तान और उनकी सेना की कितनी भी आलोचना कर ले, वह समझेंगे नहीं।'

पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) और बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) की गठबंधन सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आजाद ने कहा कि कश्मीर की मौजूदा स्थिति के लिए यह गठबंधन जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा, 'पीडीपी-बीजेपी गठबंधन ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलेगी। इससे पहले कांग्रेस मिजोरम, पंजाब और असम समस्या का समाधान कर चुकी है। लेकिन कश्मीर बेहद अहम है। इसलिए सरकार को इस बारे में बात करने की जरूरत है वरना हमारे देश को इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे।'

आजाद ने कहा कि भारत सरकार के बीच के मतभेदों की वजह से पाकिस्तान और उसके आतंकियों को फायदा हो रहा है।

और पढ़ें: पाकिस्तानी बर्बरता से निपटने के लिए सेना को मिले फ्री हैंड: अमरिंदर सिंह