मौजूदा हालत को लेकर NSA अजित डोभाल ने रॅा और IB प्रमुख से की मुलाकात

मौजूदा हालत को लेकर अजित डोभाल ने रॅा प्रमुख अनिल कुमार से की मुलाकात की.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मौजूदा हालत को लेकर NSA अजित डोभाल ने रॅा और IB प्रमुख से की मुलाकात

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर बैठकों का दौर जारी है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) प्रमुख अनिल कुमार और इंटेलीजेंस ब्यूरो प्रमुख राजीव जैन से मुलाकात की. कुछ घंटे पहले भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह के दफ्तर में उच्च स्तरीय बैठक हुई थी, जिसमें एनएसए अजित डोभाल, पीएम मोदी को मौजूदा हालत के बारे में जानकारी दी. यह बैठक भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई बमबारी के एक दिन बाद हुई. 

Advertisment

सूत्रों ने कहा कि मंगलवार के हवाई हमले के बाद इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के वर्तमान हालात सहित खुफिया जानकारी व आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव गौबा, इंटेलीजेंस ब्यूरो प्रमुख राजीव जैन और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के प्रमुख अनिल कुमार धस्माना के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. 

बता दें कि पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ गया है. मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने कार्रवाई करते हुए जैश के ठिकानों पर बमबारी की. बढ़ते तनाव के बीच नौशेरा सेक्टर में घुसे पाकिस्तानी विमान को भारतीय लड़ाकू विमान ने मार गिराया. इस कार्रवाई के दौरान भारतीय विमान क्रैश हो गया और पायलट लापता है. पाकिस्तान ने दावा किया कि क्रैश हुए विमान का विग कमांडर उनके कब्जे में है.

Source : News Nation Bureau

pakistan INDIA RAW chief NSA Ajit Doval
      
Advertisment