पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बरकरार है, जिसका असर दोनो देशों के बीच चलने वाली ट्रेन पर पड़ा. बुधवार को पाकिस्तान ने अगले आदेश तक लाहौर से दिल्ली आने वाली समझौता एक्सप्रेस को रद्द करना का फैसला किया. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने 4 मार्च को समझौता एक्सप्रेस रद्द करने का फैसला किया है. इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली दो रेल सेवाओं में से एक समझौता एक्सप्रेस पहले की तरह चलती रहेगी. बता दें कि समझौता एक्सप्रेस लाहौर से दिल्ली के बीच चलती है. समझौता एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 1970 के दशक में शांति संधि की शर्तों के तहत किया गया था जिसने 1971 में दोनों देशों के बीच युद्ध को सुलझा दिया था. तनाव के बावजूद बुधवार को भारत की तरफ से समझौता एक्सप्रेस 27 यात्रियों को लेकर रवाना हुई.
आदेश के अनुसार रेलवे बोर्ड ने अटारी स्पेशल एक्सप्रेस, दिल्ली -अटारी-दिल्ली, जो वाघा-लाहौर लिंक के साथ मिलकर समझौता या फ्रेंडशिप एक्सप्रेस नाम से जानी जाती है, के सभी परिचालनों को भी उसके अगले फेरे के दिन रविवार से रद्द कर दिया है. सूत्रों के अनुसार समझा जाता है कि दोनों देशों के करीब 40 यात्री अटारी में फंसे हुए हैं.
उत्तरी रेलवे ने कहा, 'भारत में दिल्ली से अटारी के लिए चलने वाली ट्रेन बुधवार रात 11:20 बजे रवाना हुई. दिल्ली और अटारी के बीच यह ट्रेन व्यावसायिक रूप से किसी स्टेशन पर नहीं रुकती. पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ पर भयावह हमले के बाद इसपर सवार होने वाले लोगों की संख्या में जबरदस्त गिरावट आई है.
देनों देशों के बीच यह ट्रेन सेवा 22 जुलाई 1976 को शुरू हुई थी. यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन थी. लाहौर से सोमवार और बुधवार को जबकि दिल्ली से बुधवार और रविवार को यह ट्रेन का संचालन होता था.
बता दें कि पुलवामा हमले के बाद भारत कूटनीतिक स्तर पर पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल चुका है. भारत ने पाकिस्तान को पूर्वी क्षेत्र की नदियों से मिलने वाले पानी में अपने हिस्से के पानी पर रोक लगाने का फैसला लिया. केंद्र सरकार ने पूर्वी नदियों (रावी, व्यास और सतलुज) की धरा जम्मू-कश्मीर और पंजाब की ओर मोड़ने का फैसला किया है.
और पढ़ें: J&K: भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
MFN का दर्जा लिया वापस
इससे पहले भारत ने आर्थिक मोर्चे पर कड़ी कार्रवाई करते हुए भारत ने पाकिस्तान से आयात होने वाले सभी सामानों पर सीमाशुल्क तत्कार प्रभाव से बढ़ाकर 200 फ़ीसदी कर दिया. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया था.
एयर स्ट्राइक
तड़के मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर बमबारी की. बुधवार को पाकिस्तान एयरफोर्स जेट का विमान नियंत्रण रेखा के पास आते ही भारतीय लड़ाकू विमानों और जवाबी कार्रवाई ने एफ-16 को खदेड़ कर उसे मार गिराया. इससे पहले भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने फौरन कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में घुस आए पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को वापस होने पर मजबूर कर दिया.
Source : News Nation Bureau